Oppo A6x: भारत में आ रहा नया सस्ता फोन, 6,500mAh बैटरी 45W फास्ट चार्ज और धांसू कैमरा के साथ होगा लॉन्च

Oppo A6x जल्द होगा लॉन्च।
Oppo A6x: ओप्पो भारतीय बाजार में एक नया बजट फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इसका नाम Oppo A6x हो सकता है , जो मई में भारत में लॉन्च हुए ओप्पो A5x का उत्तराधिकारी होगा। हालिया लीक हुई प्रमोशनल इमेज में हैंडसेट का डिजाइन और कुछ खास फीचर्स दिखाई दे रहे है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन 6,500mAh की बैटरी से लैस होगा, जो वर्तमान A5x के 6,000mAh यूनिट से थोड़ी बड़ी है। वहीं, चार्जिंग स्पीड 45W पर बनी हुई है। Oppo इसे “सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी” वाला फोन भी कह रहा है। आइए अब इसके अन्य फीचर्स पर एक नजर डालें।
Oppo A6x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (संभावित)
लीक हुई तस्वीरों से फोन का डिजाइन सामने आया है। नया फोन पुराने मॉडल से काफी अलग दिखता है। इसमें पीछे कैमरा के लिए नया वर्टिकल पिल-आकार का मॉड्यूल है। इसमें संभवतः एक ही रियर कैमरा और LED फ्लैश होगा। फोन दो रंगों - नीला और काला ऑप्शन में आएगा ।
वहीं, बाजार में पहले से मौजूद Oppo A5x में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दे सकता है। यह मजबूत निर्माण के साथ आता है, जिसमें MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, IP65 रेटिंग और मजबूत “360° आर्मर बॉडी” डिजाइन शामिल है। इंटर्नल्स की बात करें तो, A5x में MediaTek का Dimensity 6300 चिपसेट और Mali-G57 MC2 GPU है। कैमरा की बात करें तो, इसमें एक सिंगल 32MP रियर सेंसर है, f/1.85 अपर्चर के साथ और LED फ्लैश भी है। फ्रंट सेल्फी कैमरा 5MP का है।
Oppo A5x को भारत में बेस मॉडल के लिए Rs 13,999 में लॉन्च किया गया था। इसलिए उम्मीद है कि A6x भी 15,000 रुपये से कम के सेगमेंट को टारगेट करेगा।
