Oppo A6x: ₹12,499 में भारत में होगा लॉन्च, 6,500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Oppo A6x india Price Leak
X

Oppo A6x फोन का इंडिया प्राइस और फीचर्स लीक हुए।  

Oppo A6x जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हालिया लीक के अनुसार, हैंडसेट की कीमत ₹12,499 से शुरू हो सकती हैं। फोन में 6,500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, Dimensity 6300 SoC और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Oppo A6x india Price Leak: ओप्पो भारतीय मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A6x को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि फोन की अभी तक अधिकारिक लॉन्च डेट या टाइमलाइन की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन कई रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि Oppo A6x जल्द ही ग्लोबल मार्केट में डेब्यू कर सकता है।

साथ ही Oppo A6x का इंडिया प्राइस, मुख्य फीचर्स और अन्य डिटेल्स से भी पर्दा उठ गया है। लीक के मुताबिक हैंडसेट में 6,500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले के साथ कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। और इसकी कीमत भी 15 हजार रुपए के अंदर होगी। आइए अब Oppo A6x डिवाइस की सामने आई डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानें।

Oppo A6x की भारतीय कीमत लीक

टिप्स्टर अभिषेक यादव के अमनुसार, Oppo A6x भारत में तीन स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च होगा। इसमें 4GB + 64GB, 4GB + 128GB, और 6GB + 128GB मॉडल शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मॉडल की शुरुआती कीमत ₹12,499 होगी, जबकि हाई स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः ₹13,499 और ₹14,999 होंगी। यह साफ नहीं है कि इन कीमतों में कोई डिस्काउंट शामिल है या नहीं।

Oppo A6x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (संभावित)

पहले के लीक में Oppo A6x 5G मॉडल के अधिकतर मुख्य स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सामने आए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 6.75-इंच से बड़ा LCD पैनल होगा, जिसमें HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। अंदर की तरफ यह बजट मॉडल MediaTek Dimensity 6300 SoC से लैस हो सकता है। इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें तो पीछे 13MP का मुख्य कैमरा और एक VGA सेकेंडरी सेंसर होगा, जबकि सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह बजट फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है। अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स में IP64 वॉटर और डस्ट रेज़िस्टेंस रेटिंग, 8.58mm की मोटाई और 212 ग्राम वजन शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story