Oppo लाया नया बजट फोन: 6,500mAh बैटरी, 6GB रैम, के साथ मिलेगी मजबूत बॉडी, देखिए डिटेल्स

6,500mAh बैटरी, 6GB रैम, के साथ मिलेगी मजबूत बॉडी, देखिए डिटेल्स
X
Oppo ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Oppo A6c को पेश किया है। इसमें 6,500mAh बैटरी, 6GB RAM, Snapdragon 685 प्रोसेसर, 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसी फीचर्स हैं। जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और मुख्य खासियतें।

Oppo ने अपने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नया Oppo A6c फोन लॉन्च किया है। यह फोन 6,500mAh की बड़ी बैटरी, 6GB RAM, और मजबूत बॉडी के साथ उपयोगकर्ताओं को लंबे समय तक स्मूथ एक्सपीरियंस देने का वादा करता है। इस फोन में 6.75-इंच का HD+ डिस्प्ले, Snapdragon 685 प्रोसेसर, और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसी फीचर्स भी शामिल हैं, जो इसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए काफी भरोसेमंद बनाते हैं। आइए, इस नए बजट फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Oppo A6c की कीमत और उपलब्धता

चीन में Oppo A6c की कीमत CNY 799 है (लगभग ₹72,100)। यह फोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। यह Oppo की ऑनलाइन स्टोर पर Orchid Purple और Olive Green रंगों में खरीदा जा सकता है।

Oppo A6c फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A6c में 6.75-इंच का HD+ (1570×720 पिक्सल) फ्लैट LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz की स्मूद रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले Natural मोड में फुल sRGB और Vivid मोड में 85% DCI-P3 कलर कवरेज प्रदान करता है, वहीं इसकी ब्राइटनेस सामान्य स्थिति में 800 निट्स तक और पीक पर 1125 निट्स तक पहुँच सकती है। परफॉर्मेंस के लिए यह फोन Qualcomm Snapdragon 685 SoC और Adreno 610 GPU से लैस है, साथ ही इसमें 6GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सॉफ़्टवेयर के तौर पर यह Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है।

कैमरा की बात करें तो Oppo A6c में पीछे की तरफ 13MP का रियर कैमरा है, f/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ, जो 10x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा 5MP का है और दोनों कैमरे 1080p @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल नैनो-सिम 4G LTE, Wi-Fi 5, GPS, Bluetooth, OTG और USB Type-C शामिल हैं। सुरक्षा के लिए फोन में साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

अन्य खासियतों में IP64 रेटिंग के साथ धूल और हल्की पानी की छींटों से सुरक्षा, 6,500mAh की बड़ी बैटरी (फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं), और इसका वजन लगभग 210 ग्राम है। फोन के आयाम 166.61×78.51×8.61mm हैं, जो इसे पकड़ने में आरामदायक बनाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story