Oppo A5x 5G भारत में लॉन्च: 120Hz डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, कीमत ₹13,999 से शुरू

Oppo A5x 5G
X

Oppo A5x 5G भारत में लॉन्ट हुआ।

ओप्पो ने भारत में नया स्मार्टफोन Oppo A5x 5G लॉन्च किया है। फोन में शानदार 6,000mAh बैटरी के साथ 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Oppo A5x 5G Launch in india: ओप्पो ने भारत में नया बजट फोन Oppo A5x 5G को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो A5x 5G हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर, 4GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें 1,000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz LCD स्क्रीन है। कंपनी के अनुसार, ओप्पो A5x 5G अपने पिछले मॉडल की तुलना में 160 प्रतिशत ज़्यादा इम्पैक्ट रेजिस्टेंस के साथ फ्लैगशिप-ग्रेड रीइन्फोर्स्ड ग्लास के साथ आता है। इसमें IP65-रेटेड बिल्ड है और इसमें45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है।

भारत में ओप्पो A5x 5G की कीमत
भारत में ओप्पो A5x 5G की कीमत 4GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए 13,999 रुपये से शुरू होती है। इसे दो रंगों - मिडनाइट ब्लू और लेज़र व्हाइट में पेश किया गया है। फ़ोन 25 मई से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और डीबीएस बैंक कार्ड के माध्यम से की गई खरीदारी पर 1,000 रुपये के तत्काल कैशबैक और तीन महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Oppo A5x 5G के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम (नैनो + नैनो) ओप्पो A5x 5G स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच का HD+ (1604 x 720 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें Splash Touch और Glove Touch तकनीक दी गई है, जिससे गीली उंगलियों, धुंध, तेल या दस्तानों के साथ भी स्क्रीन पर टच काम करता है।

इसमें 6nm प्रोसेस पर बना MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जिसे 4GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रैम को वर्चुअली 4GB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने इसमें Trinity Engine भी दिया है, जो परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो A5x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ) और एक डैप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

स्मार्ट फीचर्स
कैमरा सिस्टम को कई AI फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें AI Eraser 2.0 (अनचाही चीज़ों को हटाने के लिए), Reflection Remover, AI Unblur और AI Clarity Enhancer (इमेज क्वालिटी और डिटेल्स सुधारने के लिए) समेत AI Smart Image Matting 2.0 (मल्टी-सब्जेक्ट एक्सट्रैक्शन और ऐप्स के बीच आसान एडिटिंग व ड्रैग-एंड-ड्रॉप सुविधा) मिलती है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, GPS, GLONASS और USB टाइप-C शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह स्मार्टफोन MIL-STD शॉक रेजिस्टेंस, SGS गोल्ड सर्टिफिकेशन, और IP65 डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

बैटरी और चार्जिंग
फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, यह बैटरी 1,700 चार्ज साइकिल के बाद भी 80% क्षमता बनाए रखेगी और 5 साल तक बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस देगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story