OpenAI: चैटजीपीटी शेयरिंग सुविधा बंद, प्राइवेसी खतरे को देखते हुए लिया बड़ा फैसला

ChatGPT Share Feature
X

ChatGPT Share Feature

OpenAI ने ChatGPT का "शेयर चैट" फीचर बंद कर दिया है, ताकि यूज़र्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखा जा सके। जानिए क्या बदला है, क्या करना चाहिए, और क्यों यह फैसला लिया गया।

शुक्रवार को ओपनएआई (OpenAI) ने चैटजीपीटी (ChatGPT) की एक बड़ी शेयरिंग सुविधा बंद कर दी है, ताकि उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी को बेहतर सुरक्षा मिल सके। इस सुविधा के जरिए लोग अपनी चैट को पब्लिक लिंक के रूप में शेयर कर सकते थे, लेकिन कुछ यूजर्स को यह पता नहीं था कि अगर वे खास सेटिंग बंद न करें तो ये लिंक गूगल (Google), बिंग (Bing) जैसे सर्च इंजनों पर भी दिखाई दे सकते थे। कंपनी ने इसे एक छोटा प्रयोग बताया और कहा कि इससे निजी जानकारी अनजाने में सार्वजनिक हो जाने का खतरा बढ़ गया था।

OpenAI ने क्या कदम उठाए?

OpenAI ने यह स्वीकार किया कि भले ही यह फीचर opt-in था (यानी यूज़र को खुद मैनुअली चैट को सार्वजनिक करना होता था), लेकिन इसके बावजूद उपयोगकर्ता अनजाने में संवेदनशील जानकारी शेयर कर सकते थे।

कंपनी ने "Share Chat" फीचर को पूरी तरह से हटा दिया है

Google और अन्य सर्च इंजनों के साथ मिलकर पहले से इंडेक्स हो चुकी चैट्स को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। OpenAI के Chief Information Security Officer डेन स्टकी ने कहा, "हम उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता को सर्वोपरि मानते हैं। यह फीचर छोटा प्रयोग था, लेकिन इससे अनजाने में डेटा लीक हो सकता था।"

अब उपयोगकर्ताओं के लिए क्या बदला है?

  • अब आप ChatGPT में किसी चैट का ऐसा लिंक नहीं बना सकते जो पब्लिकली एक्सेस हो
  • आपकी पुरानी शेयर की गई चैट्स भी Google सर्च से हटाई जा रही हैं
  • ChatGPT का उपयोग अब और अधिक सुरक्षित और गोपनीय हो गया है

क्या आपको कुछ करने की जरूरत है?

अगर आपने पहले कोई चैट लिंक शेयर किया था, तो घबराने की जरूरत नहीं है। OpenAI उन सभी चैट्स को डिलीस्ट कराने की प्रक्रिया में है, जो सर्च इंजनों पर पब्लिक हो गई थीं। फिर भी हम सुझाव देंगे कि यदि आपने वह लिंक किसी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है (जैसे सोशल मीडिया), तो उसे खुद से भी डिलीट कर दें।

भविष्य के लिए सुझाव:

  • किसी भी प्लेटफॉर्म पर कुछ शेयर करने से पहले उसकी प्राइवेसी सेटिंग्स ज़रूर जांचें
  • ChatGPT जैसी एआई सेवाओं का उपयोग करते समय व्यक्तिगत या संवेदनशील जानकारी से बचें।
  • जब भी "public link" शब्द दिखे, तो समझें कि वह खुला इंटरनेट पर उपलब्ध हो सकता है।

ये भी पढ़िए...

Lava Blaze Dragon 5G: 50MP AI कैमरा, 5,000mAh बैटरी वाले फोन की सेल शुरू, मिल रहा 2 हजार का डिस्काउंट

सिर्फ ₹899 में itel S9 Star बड्स लॉन्च: AI ENC के साथ मिलेगी 30 घंटे की लंबी बैटरी, देखें डिटेल्स

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story