OnePlus Watch Lite: बजट में आई 10 दिन तक चलने वाली घड़ी, मिलेगी गोल AMOLED डिस्प्ले, हेल्थ और फिटनेस फीचर्स

OnePlus Watch Lite Launched Globally
OnePlus Watch Lite Launched: OnePlus ने ग्लोबल मार्केट में OnePlus 15R लॉन्च किया है और इसके साथ ही कंपनी ने नई OnePlus Watch Lite भी पेश की है। यह एक बजट स्मार्टवॉच है, जो अच्छे स्पेसिफिकेशंस, प्रोपाइटरी ऑपरेटिंग सिस्टम और कई उपयोगी फीचर्स के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह घड़ी फुल चार्ज पर 10 दिनों तक की लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करने की क्षमता रखती है। साथ ही इसमें राउंड डायल डिस्प्ले और शानदार हेल्थ-फिटनिस फीचर दिए गए है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Watch Lite के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Watch Lite में 1.46-इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 464 × 464 पिक्सल है। इसमें सैफायर क्रिस्टल ग्लास और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले 316L स्टेनलेस स्टील फ्रेम में फिट किया गया है। यह स्मार्टवॉच केवल 8.9mm पतली है और इसका वजन लगभग 59 ग्राम है। यूज़र्स इसे ब्लैक या व्हाइट फ्लोरोरबर स्ट्रैप के साथ खरीद सकते हैं, जिसमें स्टेनलेस स्टील बकल दिया गया है।
बैटरी और सॉफ्टवेयर
OnePlus Watch Lite एक बार फुल चार्ज होने पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। यह OxygenOS Watch 7.1 पर चलती है और इसमें Google का Wear OS नहीं दिया गया है। हालांकि, यह Android और iOS (iOS 14 या उससे ऊपर) दोनों को सपोर्ट करती है। हल्के सॉफ्टवेयर की वजह से इसमें डुअल सिंक फीचर मिलता है, जिससे आप इसे एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।
हेल्थ और फिटनेस फीचर्स
इस बजट स्मार्टवॉच में यूज़र्स को कई एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं, जिनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन (SpO₂) ट्रैकिंग, स्किन टेम्परेचर मैपिंग, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग शामिल हैं। फिटनेस के लिहाज़ से इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है, साथ ही सुरक्षा के लिए फॉल डिटेक्शन फीचर भी मौजूद है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो OnePlus Watch Lite में फास्ट चार्जिंग, 44mm की केसिंग और IP68 रेटिंग दी गई है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है।
OnePlus Watch Lite की कीमत
OnePlus Watch Lite को फिलहाल यूरोप और यूके में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत €159 और £159 रखी गई है। अमेरिका और भारत जैसे अन्य बाजारों में इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
