OnePlus Turbo 6 Series: 9,000mAh बैटरी, Snapdragon चिप के साथ लॉन्च हुआ पावरफुल स्मार्टफोन, इतनी है कीमत

OnePlus Turbo 6 Series Launched
X

OnePlus Turbo 6 Series Launched 

OnePlus Turbo 6 Series चीन में लॉन्च हो गई है। इसमें OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V शामिल हैं, जो 9,000mAh बैटरी, Snapdragon 8s Gen 4 और 7s Gen 4 चिपसेट, IP69K रेटिंग और 16GB RAM तक के साथ आते हैं। जानें कीमत और पूरे स्पेसिफिकेशन।

OnePlus Turbo 6 Series Launched: OnePlus ने गुरुवार को चीन में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और इनमें 9,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

OnePlus Turbo 6 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि OnePlus Turbo 6V Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट पर चलता है। दोनों ही फोन IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें धूल और पानी से जबरदस्त सुरक्षा देती है। इनमें 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। जानिए कीमत और पूरी डिटेल।

OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V की कीमत

OnePlus Turbo 6 की कीमत 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,099 (लगभग ₹27,000) से शुरू होती है। इसका 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल CNY 2,399 (लगभग ₹30,000) में उपलब्ध है। वहीं, 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग ₹33,000) रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ CNY 2,899 (लगभग ₹37,000) में आता है। यह स्मार्टफोन Light Chaser Silver, Lone Black और Wild Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

दूसरी ओर, OnePlus Turbo 6V की कीमत 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,699 (लगभग ₹21,000) से शुरू होती है। इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल CNY 1,899 (लगभग ₹24,000) में मिलता है, जबकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग ₹28,000) है। यह फोन Fearless Blue, Lone Black और Nova White रंगों में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Turbo 6 के स्पेसिफिकेशन

OnePlus Turbo 6 डुअल-सिम (नैनो + नैनो) सपोर्ट करता है और यह Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का फुल HD+ (1272x2772 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 450 PPI पिक्सल डेंसिटी और 60Hz से 165Hz तक का डायनामिक रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गमट, 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 330Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है।

फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 825 GPU दिया गया है। इसमें 16GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर, ऑटोफोकस), 2MP मोनोक्रोम कैमरा (20x डिजिटल ज़ूम) दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

कनेक्टिविटी और फीचर्स

फोन में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth, GPS/AGPS, Galileo, GLONASS, Beidou, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलता है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और कई सेंसर जैसे एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कंपास और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल भी मौजूद हैं। फोन में 9,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका वजन लगभग 217 ग्राम है।

OnePlus Turbo 6V के स्पेसिफिकेशन

OnePlus Turbo 6V में SIM, सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले और IP रेटिंग्स Turbo 6 जैसी ही हैं। यह फोन Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट और Adreno 810 GPU के साथ आता है। इसमें 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। इसमें 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 93.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 300Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोम लेंस और 16MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth, NFC और USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। OnePlus Turbo 6V में भी 9,000mAh की बैटरी है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story