OnePlus Pad 3 की कीमत में बड़ी गिरावट: अब सिर्फ ₹43,249 में करें ऑर्डर, यहां मिल रहा ऑफर

OnePlus Pad 3  Price Drop
X

अमेजन पर OnePlus Pad 3  पर मिल रहा भारी डिस्काउंट।

OnePlus Pad 3 अब अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। यह टैबलेट 9510mAh की बड़ी बैटरी, सुपर-स्मूद 144Hz डिस्प्ले और 16GB तक रैम से लैस है। जानिए इनका ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन।

अगर आप अपना नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय बिल्कुल सही है। अमेजन पर इस समय वनप्लस का लेटेस्ट OnePlus Pad 3 अब भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। यूजर्स तगड़ी बचत के साथ अब इस टैबलेट को सिर्फ ₹43,249 में अपने घर ला सकते हैं। इस प्रीमियम टैबलेट में 9510mAh की बड़ी बैटरी, सुपर-स्मूद 144Hz डिस्प्ले और 16GB तक रैम उपलब्ध है। जानिए इनका ऑफर प्राइस और फीचर्स।

OnePlus Pad 3 का ऑफर प्राइस

OnePlus Pad 3 के दोनों वेरिएंट्स पर शानदार ऑफर उपलब्ध हैं। टॉप-टीयर वेरिएंट में 16GB RAM और 512GB ROM है, जिसकी M.R.P. ₹54,999 है, लेकिन Amazon पर यह पहले ही ₹52,999 में उपलब्ध है। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको ₹6,250 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस प्रीमियम टैबलेट की कीमत मात्र ₹46,749 रह जाती है।

वहीं, लोअर-एंड वेरिएंट जिसमें 12GB RAM और 256GB ROM है, उसकी लिस्टिंग कीमत ₹49,999 से घटकर ₹47,999 हो गई है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का फ्लैट डिस्काउंट ₹4,750 है, जिससे आप इसे केवल ₹43,249 में खरीद सकते हैं। यह भारी बचत उपभोक्ताओं को Snapdragon 8 Elite Mobile Platform वाला एक वर्ल्ड-क्लास डिवाइस बेहद किफायती मूल्य में प्राप्त करने का अवसर देती है। शॉपर्स को बस चेकआउट के दौरान HDFC क्रेडिट कार्ड ऑफर को चुनना होगा, साथ ही नो-कोस्ट ईएमआई विकल्प का भी लाभ उठाया जा सकता है।

OnePlus Pad 3 के फीचर्स और खासियत

OnePlus Pad 3 प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसमें 13.2-इंच का 3.4K डिस्प्ले है, जिसमें सुपर-स्मूद 144Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट है, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इसके साथ 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज है। इसमें 9510mAh की बड़ी बैटरी और आठ ओम्नीबियरिंग स्पीकर हैं। यह टैबलेट भारी उपयोग करने वालों के लिए बिलकुल उपयुक्त है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story