OnePlus Nord CE 5 जल्द होगा लॉन्च: इतनी हो सकती है कीमत, 7,100mAh बैटरी के साथ मिलेंगे फ्लैगशिप फीचर्स

OnePlus Nord CE 5 Expected india Launch
OnePlus Nord CE 5 Series: OnePlus भारत में अपनी अगली पीढ़ी के Nord स्मार्टफोनों के लॉन्च की तैयारी करता दिख रहा है। हालिया लीक के अनुसार, OnePlus Nord CE 5 के साथ Nord CE 5 Lite फोन देश में जुलाई की शुरुआत में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि OnePlus ने इन डिवाइसेज़ या लॉन्च तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक हुए स्पेसिफिकेशन और कीमतों से यह संकेत मिल रहे हैं कि खरीदारों को इन मिड-रेंज फोनों से क्या उम्मीद करनी चाहिए।
संभावित लॉन्च डेट
एक लीक पोस्ट में टिप्स्टर योगेश बरार ने बताया है कि OnePlus Nord CE 5 और संभवतः Nord 5 सीरीज़ को 8 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। अगर यह समयरेखा सही रहती है, तो अगला OnePlus Nord लॉन्च इवेंट अब कुछ ही हफ्तों दूर है।
संभावित कीमत
OnePlus Nord CE 5 की कीमत भारत में लगभग ₹25,000 हो सकती है, जो लीक हुए स्पेसिफिकेशन और पिछले प्राइस ट्रेंड्स पर आधारित है। इसके पूर्ववर्ती Nord CE 4 की कीमत ₹24,999 थी, तो थोड़ी कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है। वहीं Nord CE 5 Lite की कीमत अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह ₹20,000 से कम कीमत वाले सेगमेंट को टारगेट कर सकता है, जिससे यह Nord सीरीज़ का और भी सुलभ विकल्प बन जाएगा।
संभावित फीचर्स
OnePlus Nord CE 5 में 6.7-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। इसके अंदर MediaTek का Dimensity 8350 प्रोसेसर होने की संभावना है, जिसे 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल होगा। इसमें 7,100mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जहां तक Nord CE 5 Lite की बात है, उसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें OLED डिस्प्ले और बड़ी बैटरी जैसे मुख्य फीचर्स बरकरार रहने की उम्मीद है, हालांकि कीमत को किफायती बनाए रखने के लिए कुछ हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स को थोड़ा कम किया जा सकता है। OnePlus की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, और आने वाले दिनों में इस संबंध में और जानकारियां सामने आ सकती हैं।