OnePlus Nord 6 लॉन्च के करीब: TDRA सर्टिफिकेशन मिला, दमदार फीचर्स के साथ 2026 की शुरुआत में एंट्री संभव

OnePlus Nord 6 gets TDRA Certification
X

OnePlus Nord 6 को UAE की TDRA अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला।

OnePlus Nord 6 को UAE की TDRA अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला। फोन पहले SIRIM पर भी दिख चुका है। जानिए संभावित फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च टाइमलाइन।

OnePlus अपने मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट को मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी का अगला फोन OnePlus Nord 6 लगातार अलग-अलग सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहा है, जिससे इसके जल्द लॉन्च के संकेत मिल रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, फोन को अब UAE की TDRA अथॉरिटी से मंजूरी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस 2026 की पहली तिमाही में ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है।

UAE और मलेशिया में दिखा OnePlus Nord 6

OnePlus Nord 6 को UAE के TDRA सर्टिफिकेशन डेटाबेस में मॉडल नंबर CPH2795 के साथ लिस्ट किया गया है। यही मॉडल नंबर इससे पहले दिसंबर 2025 में मलेशिया की SIRIM सर्टिफिकेशन साइट पर भी सामने आ चुका है। अलग-अलग देशों में सर्टिफिकेशन मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि कंपनी फोन को इंटरनेशनल लॉन्च के लिए तैयार कर रही है।

सर्टिफिकेशन से क्या पता चला?

रेगुलेटरी लिस्टिंग में फोन के नाम और मॉडल नंबर की पुष्टि जरूर हुई है, लेकिन हार्डवेयर या डिजाइन से जुड़ी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। आमतौर पर ऐसे सर्टिफिकेशन फोन की बिक्री से पहले जरूरी औपचारिक प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं।

OnePlus Nord 6 के संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord 6 को चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Turbo 6 का ग्लोबल वर्जन माना जा रहा है। अगर ऐसा हुआ, तो Nord 6 में कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

संभावत: इस फोन में 6.78-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले, 165Hz हाई रिफ्रेश रेट, Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं।

बैटरी और कैमरा पर रहेगा खास फोकस

रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में 9000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स

OnePlus Nord 6 के Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 के साथ आने की संभावना है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, मजबूत फ्रेम और IP68, IP69 व IP69K जैसी हाई-लेवल वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग भी मिल सकती है।

लॉन्च को लेकर क्या संकेत?

लगातार मिल रहे सर्टिफिकेशन इस ओर इशारा कर रहे हैं कि OnePlus Nord 6 का लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2026 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story