OnePlus Nord 5: 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा वनप्लस का लेलेस्ट स्मार्टफोन, जानें कब होगा लॉन्च

OnePlus Nord 5 Camera Features Confirm
X

OnePlus Nord 5 फोन 8 जुलाई को होगा लॉन्च।

OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन 8 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कैमरा फीचर्स का खुलासा किया है। जानिए क्या खास होगा 50MP डुअल कैमरा सेटअप, Ultra HDR और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में।

OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन के भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। अब कंपनी ने इसके दमदार कैमरा फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जिससे साफ है कि यह फोन इमेजिंग के मामले में फ्लैगशिप अनुभव देने वाला है।

OnePlus Nord 5 कैमरा फीचर्स की पूरी जानकारी

  • डुअल 50MP अल्ट्रा-क्लियर कैमरा सेटअप
  • रियर कैमरा: 50MP LYT-700 सेंसर (OnePlus 13R और 13s में भी उपयोग हुआ)
  • HDR एल्गोरिद्म: OnePlus 13 से लिया गया, जो लो-लाइट में बेहतर डिटेल्स और कलर रीप्रोडक्शन देगा
  • अल्ट्रा-वाइड लेंस: 8MP, 116° फील्ड ऑफ व्यू
  • वीडियो: 4K @ 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग

फ्रंट कैमरा

  • 50MP JN5 सेंसर (प्रीमियम फ्लैगशिप में देखने को मिलता है)
  • ऑटोफोकस और मल्टी-फोकस हार्डवेयर सपोर्ट
  • 4K @ 60fps फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग
  • LivePhoto + Ultra HDR सपोर्ट:
  • 3 सेकंड की मोशन तस्वीरें
  • 1.5 सेकंड पहले और बाद की रिकॉर्डिंग
  • Ultra HDR क्वालिटी में कवर फोटो

अन्य कन्फर्म स्पेसिफिकेशन्स

  • प्रोसेसर: Snapdragon 8s Gen 3
  • रैम: LPDDR5X
  • कूलिंग: 7300 mm² VC एरिया और फ्लैगशिप ग्रेड ग्रेफीन थर्मल (OnePlus 13 जैसा)
  • गेमिंग सपोर्ट: BGMI: 90fps (नेेटिव) और फ्रेम इंटरपोलेशन से 144fps तक
  • Call of Duty Mobile: नेेटिव 144fps

उपलब्धता

OnePlus Nord 5 भारत में Amazon.in, OnePlus India ऑनलाइन स्टोर, और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story