OnePlus 15R लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा: मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, जानें कब देगा दस्तक

OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होगा।
OnePlus अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 15R को भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले कंपनी लगातार फोन से जुड़े नए फीचर्स का खुलासा कर रही है। अब OnePlus ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि OnePlus 15R में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो अब तक R सीरीज का सबसे एडवांस्ड सेल्फी कैमरा बताया जा रहा है।
32MP सेल्फी कैमरा और 4K वीडियो सपोर्ट
OnePlus के मुताबिक, OnePlus 15R का फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आएगा, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दौरान फोटो ज्यादा शार्प और क्लियर रहेंगी। खास बात यह है कि यह R सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जो फ्रंट कैमरे से 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।
तुलना करें तो OnePlus 13R में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया था, जो सिर्फ 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग तक सीमित था।
डिस्प्ले में भी फ्लैगशिप फीचर्स
OnePlus 15R में 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह वही डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है, जो फ्लैगशिप OnePlus 15 में दी गई है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक होगी, जबकि ब्राइटनेस रेंज 2 निट्स से 1800 निट्स के बीच रहेगी।
कैमरा के लिए Detailmax Engine
OnePlus 15R में भी Detailmax Engine मिलेगा, जो पहले OnePlus 15 में पेश किया गया था। इसके तहत तीन खास फीचर्स- Ultra Clear Mode, Clear Burst और Clear Night Engine मिलेंगे। ये फीचर्स फोटो और वीडियो की क्वालिटी को और बेहतर बनाने का दावा करते हैं।
दमदार परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी
परफॉर्मेंस के लिए OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे Qualcomm के साथ मिलकर खासतौर पर ऑप्टिमाइज किया गया है। फोन में G2 Wi-Fi चिप और Touch Response Chip भी मिलेगी।
बैटरी की बात करें तो इसमें 7400mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो भारत में अब तक किसी भी OnePlus फोन की सबसे बड़ी बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि चार साल बाद भी यह बैटरी 80 प्रतिशत तक कैपेसिटी बनाए रखेगी।
कब होगा लॉन्च? (OnePlus 15R Launch date)
OnePlus 15R को OnePlus Pad Go 2 के साथ 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के करीब आते ही फोन की कीमत और अन्य फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी सामने आने की उम्मीद है।
