OnePlus 15R की भारत में कीमत लॉन्च से पहले लीक: जानें स्टोरेज वेरिएंट, फीचर्स और लॉन्च डेट

OnePlus 15R की भारत में कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक!
OnePlus 15R को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus इस फोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इसी हफ्ते लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर ने OnePlus 15R की भारत में कीमत और स्टोरेज वेरिएंट्स का खुलासा कर दिया है।
OnePlus 15R के स्टोरेज वेरिएंट (लीक)
टेक ब्लॉगर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने X पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि OnePlus 15R को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज शामिल होगी।
Oneplus 15R
— Paras Guglani (@passionategeekz) December 12, 2025
12GB + 256GB
12GB + 512GB
15R 512GB will be crossing 52K mark! as per internal source!! so base would be around 47-49K!!
with bank offers cut 3-4k more !!
Calculate the price and consider the buy or buy not!! #Oneplus15 pic.twitter.com/vAI98fmr9o
भारत में OnePlus 15R की संभावित कीमत
लीक के मुताबिक, OnePlus 15R का 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट करीब 52,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 47,000 से 49,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 3,000 से 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलने की उम्मीद है।
OnePlus 13R के मुकाबले महंगा हो सकता है नया मॉडल
अगर यह लीक सही साबित होती है, तो OnePlus 15R अपने पिछले मॉडल OnePlus 13R के मुकाबले काफी महंगा होगा। OnePlus 13R को भारत में 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि उसका टॉप वेरिएंट 49,999 रुपये में आया था।
OnePlus Ace 6T का रीब्रांडेड वर्जन होगा 15R
रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 15R दरअसल हाल ही में चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6T का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Ace 6T को चीन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग 33,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
OnePlus 15R की लॉन्च डेट और उपलब्धता
OnePlus 15R को भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन Amazon और OnePlus India की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन को Charcoal Black, Mint Green और Electric Violet कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
OnePlus 15R के कन्फर्म फीचर्स
कंपनी ने पुष्टि की है कि OnePlus 15R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 (3nm) प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ नया G2 Wi-Fi चिप और Touch Response Chip भी मिलेगा। फोन में 7,400mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। कैमरा की बात करें तो इसमें ऑटोफोकस के साथ 32MP का रियर कैमरा सेंसर मिलेगा, जो डुअल रियर कैमरा सेटअप में होगा।
