OnePlus 15R: ₹47,999 में हुआ लॉन्च, मिलेगी 7400mAh बैटरी, वॉटरप्रूफ बॉडी, 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग

OnePlus 15R Launched with 7400mah powerful battery
X

OnePlus 15R बजट रेंज में हुआ लॉन्च।  

OnePlus 15R भारत में ₹47,999 की कीमत में लॉन्च हुआ है। इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 7400mAh बैटरी, वॉटरप्रूफ बॉडी और 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 15R Launched: OnePlus ने आखिरकार अपना वैल्यू फ्लैगशिप OnePlus 15R ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन किफायती कीमत में हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस और दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 7400mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे 50MP का कैमरा और आगे 32MP कैमरा दिया गया है। आइए लेटेस्ट OnePlus 15R फोन का डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. OnePlus 15R: डिजाइन और डिस्प्ले

OnePlus 15R में कंपनी का नया सिग्नेचर डिजाइन देखने को मिलता है, जिसमें फ्लैट फ्रंट और बैक के साथ उभरा हुआ मेटैलिक कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। यह देखने में फ्लैगशिप OnePlus 15 जैसा लगता है, लेकिन कीमत में सस्ता है। भारत में इसका खास पर्पल वेरिएंट भी मिलेगा, जिसमें फाइबरग्लास बैक दिया गया है। फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है, जबकि स्क्रीन पर Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 8.1mm पतला और करीब 213 ग्राम वजनी है। इसमें 6.83-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 1800 निट्स ब्राइटनेस और आंखों की सुरक्षा वाले फीचर्स के साथ आता है। फोन आमतौर पर 120Hz पर चलता है, लेकिन कुछ ऐप्स में 165Hz रिफ्रेश रेट और गेमिंग के लिए 3200Hz टच सैंपलिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

2. परफॉर्मेंस

OnePlus 15R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में पिछले साल के Snapdragon 8 Elite के बराबर बताया जा रहा है। यह चिपसेट 12GB LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 7400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 360° Cryo-Velocity कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें 5,704mm² का 3D वेपर चेंबर और एयरोस्पेस-ग्रेड एयरोज़ेल इंसुलेशन लेयर शामिल है, जो बेहतर हीट डिसिपेशन में मदद करती है। अन्य फीचर्स में Bluetooth 6, Wi-Fi 7, NFC, स्टीरियो स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इन्फ्रारेड सेंसर और डुअल नैनो सिम सपोर्ट शामिल हैं। यह स्मार्टफोन Android 16 आधारित OxygenOS 16 पर चलता है।

3. कैमरा

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 15R में 50MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) को सपोर्ट करता है। यह वही 1/1.56-इंच सेंसर है, जो फ्लैगशिप OnePlus 15 में भी इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिसमें ऑटोफोकस का सपोर्ट है। इस फोन में कंपनी की DetailMax Engine इमेजिंग टेक्नोलॉजी दी गई है और यह 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

4. कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर्स

OnePlus 15R को भारत में Charcoal Black, Mint Breeze और Electric Violet कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है:

  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹47,999
  • 12GB RAM + 512GB स्टोरेज – ₹52,999

यह स्मार्टफोन OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट, OnePlus Store ऐप, Amazon India, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और OnePlus Experience Stores से खरीदा जा सकता है। इसकी पहली सेल 22 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि प्री-ऑर्डर अभी लाइव हैं। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को OnePlus Nord Buds 3 TWS मुफ्त दिए जाएंगे। इसके अलावा, इंट्रोडक्टरी लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर ₹3,000 तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। OnePlus, 15R के साथ 180 दिन का फोन रिप्लेसमेंट प्लान और लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी भी दे रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story