OnePlus 15R जल्द होगा लॉन्च: Snapdragon प्रोसेसर के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स, सामने आए सभी फीचर्स

OnePlus 15R Launch Date Price in india Features
X

OnePlus 15R जल्द होगा भारत में लॉन्च। 

OnePlus 15R जल्द भारत में लॉन्च होगा। Geekbench लिस्टिंग के अनुसार इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 12GB RAM और Android 16 मिलने की उम्मीद है। जानें OnePlus 15R के सभी फीचर्स और बेंचमार्क स्कोर।

OnePlus 15R जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले यह स्मार्टफोन अब एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखाई दिया है। इस लिस्टिंग से इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। आने वाला OnePlus हैंडसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 12GB RAM के साथ आ सकता है।

साथ ही यह डिवाइस Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट पर रन कर सकता है। आइए अब इसके सामने आए फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानें।

OnePlus 15R Geekbench लिस्टिंग

टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, "OnePlus CPH2767" मॉडल नंबर वाला एक OnePlus हैंडसेट Geekbench पर दिखाई दिया है। मॉडल नंबर और चिपसेट विवरण को देखते हुए, यह OnePlus 15R होने की संभावना है। लिस्टिंग में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट दिखाया गया है, जिसमें ARMv8 आर्किटेक्चर और 3.32GHz की बेस फ्रीक्वेंसी है। SoC में दो प्राइम कोर 3.80GHz पर और छह परफॉर्मेंस कोर 3.32GHz पर चलते दिख रहे हैं। कोर कॉन्फ़िगरेशन की तुलना करने पर यह Qualcomm के नए Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट जैसा लगता है, जिसे ब्रांड ने पहले ही कन्फर्म किया है।

नया Snapdragon चिप लगभग 10.88GB RAM के साथ जुड़ा दिखा, जिसे मार्केटिंग में 12GB बताया जाएगा। OnePlus 15R को Android 16 पर लिस्ट किया गया है और यह OxygenOS 16 के साथ आ सकता है। मदरबोर्ड का नाम “canoe” दिखाया गया है।

Geekbench स्कोर से हमें यह अंदाजा मिलता है कि भारत और ग्लोबल लॉन्च के समय फोन का प्रदर्शन कैसा होगा। Geekbench 6.5.0 (Android AArch64) टेस्ट में फोन ने 2,784 (सिंगल-कोर) और 9,329 (मल्टी-कोर) स्कोर दर्ज किए।

ये स्कोर OnePlus 15 से थोड़े कम हैं, जिसमें टॉप-एंड Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है। Gadgets 360 के टेस्ट में OnePlus 15 ने इसी बेंचमार्क में 3,622 सिंगल-कोर और 10,712 मल्टी-कोर स्कोर दर्ज किए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story