OnePlus 15: 12GB रैम, Snapdragon चिप वाला यह फोन भारत में कल होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत

OnePlus 15 की कीमत रिलायंस डिजीटल साइट पर हुई लीक।
OnePlus 15 भारतीय बाजार में कल यानी 13 नवंबर 2025 को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से ठीक एक दिन पहले फोन की कीमत लीक हो गई है। हैंडसेट को हाल ही में रिलायंस डिजिटल की साइट पर प्राइस टैग के साथ लिस्ट किया गया है। जहां इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत से पर्दा उठ गया है। यह क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। बता दें, यह इस प्रोसेसर वाला देश का पहला हैंडसेट होगा। आइए अब फोन की कीमत और फीचर्स जानें।
OnePlus 15: भारत में लीक कीमत
वनप्लस 15 की कीमत लीक हो गई है। भारत में 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹72,999 बताई जा रही है। यह थोड़ी महंगी लग सकती है, लेकिन फोन में जो फीचर्स मिलेंगे, वह कीमत के लायक हैं।
फोन के कई स्पेसिफिकेशन पहले ही कन्फर्म हो चुके हैं और यह लगभग वही फीचर्स भारत में भी देगा जो चीन में लॉन्च हुए थे। वनप्लस 15 भारत में OxygenOS 16 के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। इसके अलावा, यह भारत का पहला फोन होगा जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा।
इसमें 6.78-इंच 1.5K BOE X3 8T LTPO डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz और ब्राइटनेस 1800 निट्स होगी। फोन में 7300 एमएएच की बड़ी सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी, 120W वायर्ड, 50W वायरलेस चार्जिंग और बेहतर गेमिंग के लिए एक आसान बाईपास मोड होगा। कैमरे की बात करें तो, वनप्लस के हैसलब्लैड के बाद एक नया आयाम लेने की उम्मीद है, जिसमें कंपनी के डिटेलमैक्स इंजन से लैस ट्रिपल 50-मेगापिक्सल सेटअप होगा।
