OnePlus 15 जल्द होगा लॉन्च: टीजर में दिखा नया 'Original Dune' कलर, कैमरा-डिजाइन बना देगा दीवाना; देखें फीचर्स

OnePlus 15 जल्द होगा लॉन्च।
OnePlus 15 Launched Soon: OnePlus 15 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसकी सटीक तारीख अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी ने डिवाइस से जुड़े फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया हैं, जिससे डिवाइस का डिजाइन और फिनिश से पर्दा उठ गया है। सामने आए पिछले टीजर में अपकमिंग फ्लैगशिप को आकर्षक "Sand Dune" कलरवे में देखा गया है।
वहीं अब लेटेस्ट टीजर इमेज में इसे "Original Dune" कलरवे के रूप में दिखाया गया है। यह फोन शानदार डिजाइन के साथ आएगा। पावर के लिए इसमें 7,300mAh बैटरी दी जा सकती हैं। आइए अब इसकी अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानें।
OnePlus 15 का टीजर में दिखा नया कलर और डिजाइन
OnePlus ने अपने आधिकारिक वीबो (Weibo) पेज पर आगामी OnePlus 15 की कई नई इमेज शेयर की हैं। पोस्टर में अगली पीढ़ी का फ्लैगशिप "Original Colour Dune" शेड में दिखाई देता है, जो हल्के ऑफ-व्हाइट टोन के साथ गहरे रंग के कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। यह पहले टीज किए गए "Sand Dune" वेरिएंट के समान ही लगता है।
OnePlus 15 एक नए डिजाइन फिनिश Quenching Texture के साथ आएगा, जो कथित तौर पर "Ice Skin" जैसा एक्सपीरियंस देता है। फोन में गोल R-एंगल कॉर्नर और बेहद पतले 1.15mm बेज़ल्स होंगे, जिससे यूजर्स को अधिक इमर्सिव और एज-टू-एज व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
