OnePlus 15 जल्द होगा लॉन्च: टीजर में दिखा नया 'Original Dune' कलर, कैमरा-डिजाइन बना देगा दीवाना; देखें फीचर्स

OnePlus 15
X

OnePlus 15 जल्द होगा लॉन्च।

OnePlus 15 जल्द लॉन्च होने वाला है। लेटेस्ट टीजर में हैंडसेट 'Original Dune' कलर और दमदार डिजाइन के साथ देखा गया है। जानें इसके फीचर्स, कैमरा और लॉन्च डेट।

OnePlus 15 Launched Soon: OnePlus 15 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसकी सटीक तारीख अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी ने डिवाइस से जुड़े फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया हैं, जिससे डिवाइस का डिजाइन और फिनिश से पर्दा उठ गया है। सामने आए पिछले टीजर में अपकमिंग फ्लैगशिप को आकर्षक "Sand Dune" कलरवे में देखा गया है।

वहीं अब लेटेस्ट टीजर इमेज में इसे "Original Dune" कलरवे के रूप में दिखाया गया है। यह फोन शानदार डिजाइन के साथ आएगा। पावर के लिए इसमें 7,300mAh बैटरी दी जा सकती हैं। आइए अब इसकी अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानें।

OnePlus 15 का टीजर में दिखा नया कलर और डिजाइन
OnePlus ने अपने आधिकारिक वीबो (Weibo) पेज पर आगामी OnePlus 15 की कई नई इमेज शेयर की हैं। पोस्टर में अगली पीढ़ी का फ्लैगशिप "Original Colour Dune" शेड में दिखाई देता है, जो हल्के ऑफ-व्हाइट टोन के साथ गहरे रंग के कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। यह पहले टीज किए गए "Sand Dune" वेरिएंट के समान ही लगता है।

OnePlus 15 एक नए डिजाइन फिनिश Quenching Texture के साथ आएगा, जो कथित तौर पर "Ice Skin" जैसा एक्सपीरियंस देता है। फोन में गोल R-एंगल कॉर्नर और बेहद पतले 1.15mm बेज़ल्स होंगे, जिससे यूजर्स को अधिक इमर्सिव और एज-टू-एज व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

नया कैमरा डिज़ाइन और प्रीमियम बिल्ड
OnePlus 15 में स्क्वायर-शेप वाला रियर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें गोल किनारे होंगे। यह पुराने OnePlus 13 के बड़े सर्कुलर कैमरा डिजाइन से हटकर है। साथ ही, OnePlus एयरोस्पेस-ग्रेड माइक्रो आर्क ऑक्सिडेशन का उपयोग कर रहा है जिससे मेटल फ्रेम और अधिक टिकाऊ और प्रीमियम लुक देगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट
OnePlus 15 संभवतः पहला ऐसा स्मार्टफोन हो सकता है जो Android 16 आधारित OxygenOS 16 के साथ लॉन्च होगा, जिसकी रिलीज़ डेट 16 अक्टूबर तय की गई है। इसमें Snapdragon 8 Elite SoC और 165Hz डिस्प्ले की पुष्टि हो चुकी है। लीक के अनुसार, इसमें 7,300mAh बैटरी हो सकती है, जो 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। पिछले लीक के अनुसार, OnePlus 15 को चीन में 27 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इसका ग्लोबल लॉन्च 13 नवंबर को किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story