OnePlus 15 5G: अक्टूबर में मचाएगा तहलका, मिलेगा नया कैमरा मॉड्यूल, Android 16 और 16GB रैम!

OnePlus 15 5G अक्टूबर में मचाएगा धमाल।
OnePlus 15 5G Launch Leak: वनप्लस अपनी फ्लैगशिप नंबर सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम OnePlus 15 5G होगा, जिसे कंपनी OnePlus 13 5G के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करेगी। आगामी OnePlus 15 5G को लेकर लीक्स और रिपोर्ट्स में जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस सामने आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन दुनिया का पहला डिवाइस होगा जो Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। इतना ही नहीं, इसमें 16GB RAM, लेटेस्ट Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 और पूरी तरह नया कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन देखने को मिलेगा। कंपनी अक्टूबर में इसे पहले चीन में लॉन्च करेगी, जबकि ग्लोबल लॉन्च जनवरी 2026 में संभावित है। आइए जानते हैं OnePlus 15 5G में क्या-क्या खास होने वाला है।
OnePlus 15 5G लॉन्च: क्या मिलेगा खास और अलग?
Android Headlines की एक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 15 5G को Geekbench लिस्टिंग पर OnePlus PLK110 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इस लिस्टिंग से फ्लैगशिप डिवाइस की कुछ अहम जानकारियाँ सामने आई हैं, जिनमें फोन कि चिपसेट, रैम स्टोरेज और सॉफ्टवेयर वर्जन शामिल है।
Geekbench के अनुसार, OnePlus 15 5G संभवतः पहला स्मार्टफोन होगा जो Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। यह फ्लैगशिप चिपसेट अक्टूबर में आधिकारिक रूप से डेब्यू करेगा, और OnePlus इस चिपसेट को पेश करने वाला पहला ब्रांड हो सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस चिपसेट में दो प्राइम कोर होंगे जो 4.61GHz तक की स्पीड पर काम करेंगे और छह सेकेंडरी कोर होंगे जिनकी स्पीड 3.63GHz तक होगी। इसके अलावा, OnePlus 15 में 16GB रैम का सपोर्ट हो सकता है और यह OxygenOS 16 पर चलेगा, जो Android 16 पर आधारित होगा।
OnePlus 15 जनवरी 2026 में होगा ग्लोबली लॉन्च
OnePlus 15 को अक्टूबर में चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जबकि इसका ग्लोबल लॉन्च जनवरी 2026 में हो सकता है। अन्य खबरों के अनुसार, OnePlus 15 तीन रंग विकल्पों में आ सकता है: ब्लैक, पर्पल और टाइटेनियम। इसके अलावा, कंपनी फ्लैगशिप डिजाइन में भी बदलाव कर सकती है, जिसमें एक नया कैमरा मॉड्यूल शामिल हो सकता है।इन अपडेट्स के अलावा फिलहाल OnePlus 15 के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए हमें इस नए जेनरेशन के फ्लैगशिप को लेकर और जानने के लिए कुछ और महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है।
