32MP कैमरा वाले OnePlus 13s की भारत में सेल शुरू: मिल रही ₹5,000 की छूट और एक्सचेंज बोनस, देखें डिटेल

OnePlus 13s First sale
X

OnePlus 13s की पहली सेल पर मिल रही ₹5,000 की छूट और एक्सचेंज बोनस।

OnePlus 13s की आज भारत में सेल शुरू हो गई है। पहली सेल ऑफर के तहत यह फोन पूरी 5 हजार रुपए की छूट के साथ मिल रहा है। आइए जानें फोन का ऑफऱ प्राइस और फीचर्स

OnePlus 13s First Sale: OnePlus का पहला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन, OnePlus 13s, आज भारत में आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ था और यह सबसे किफायती Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाला फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत ऑफर्स सहित Rs 49,999 है। आइए जानते हैं इसका ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स..

OnePlus 13s की भारत में कीमत और रंग विकल्प
OnePlus 13s की कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए Rs 54,999 है, जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत Rs 59,999 है। इसे ऑनलाइन OnePlus.in, OnePlus Store ऐप, Amazon.in पर और ऑफलाइन आउटलेट जैसे OnePlus Experience Stores, Croma, Reliance Digital, Bajaj Electronics, Vijay Sales आदि से खरीदा जा सकता है। फोन तीन रंग विकल्पों में आता है: Black Velvet, Pink Satin (केवल 256GB वेरिएंट के लिए), और Silk Green। OnePlus ने इनके आधिकारिक नाम अभी घोषित नहीं किए हैं।

लॉन्च ऑफर्स
SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को Rs 5,000 का तत्काल छूट मिलेगा, जिससे कीमत क्रमशः Rs 49,999 और Rs 54,999 हो जाती है। साथ ही, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और मुख्य स्टोर्स पर 15 महीने तक उपभोक्ता वित्त विकल्प उपलब्ध है।

OnePlus या कुछ अन्य ब्रांड के पात्र फोन का ट्रेड-इन करने पर Rs 5,000 तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। जो ग्राहक 1 जुलाई, 2025 से पहले OnePlus 13s खरीदते हैं, उन्हें 180 दिन का फ्री फोन रिप्लेसमेंट प्लान हार्डवेयर फॉल्ट्स के लिए मिलेगा। इसके अलावा, ग्रीन लाइन समस्याओं के लिए लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी और Red Cable Club के जरिए 3 साल की बैटरी सुरक्षा योजना भी मिलेगी (खरीदारी 14 जुलाई से पहले करनी होगी)।

Easy Upgrade Program के तहत ICICI बैंक कार्ड होल्डर्स 65% अग्रिम भुगतान के साथ 24 महीने EMI पर फोन खरीद सकते हैं, जिसमें 35% का गारंटीड बायबैक भी मिलेगा। नए Jio पोस्टपेड यूजर्स को भी चुनिंदा प्लान्स पर Rs 2,250 तक की बचत मिलेगी।

OnePlus 13s के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 13s में 6.32 इंच का 1.5K AMOLED LTPO डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है। यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें 5,850mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज है।

फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसमें ऑटोफोकस सपोर्ट है। रियर में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा OIS सपोर्ट के साथ है और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ मौजूद है। फोन OxygenOS 15 पर चलता है, जो Android 15 बेस्ड है। इसके अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमोस के साथ डुअल स्पीकर और IP65 डस्ट एवं वाटर रेसिस्टेंस शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story