OnePlus 13R: फ्लिपकार्ट पर ₹10,000 हुआ सस्ता, जानें 80W चार्जिंग वाले फोन में क्या है खास

X
OnePlus 13R हुआ सस्ता।
OnePlus 13R फ्लिपकार्ट पर पूरे 10 हजार रुपए सस्ता मिल रहा है। फोन में 80W चार्जिंग, 50MP का फ्रंट कैमरा और AMOLED डिस्प्ले मिलती है। नीचे इसका ऑफर डिस्काउंट और फीचर्स डिटेल दी है।
क्या आप अपने पुराने फोन से परेशान हो गए है और नया फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट में, तो आपके पास सुनहरा मौका है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर OnePlus 13R जबरदस्त छूट के साथ मिल रहा है। इस वक्त ग्राहक फोन को सीधे ₹10,000 की तगड़ी बचत के साथ इसे खरीद सकते हैं।
फोन में 6,000mAh की बैटरी , 50MP का फ्रंट कैमरा और AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जानिए इसके फीचर्स और ऑफर प्राइस के बारें में विस्तार से ।
OnePlus 13R: फ्लिपकार्ट ऑफर प्राइस
OnePlus 13R स्मार्टफोन की असल कीमत ₹44,999 है, लेकिन फिलहाल यह Flipkart पर 13% छूट के साथ सिर्फ ₹38,995 में उपलब्ध है। साथ ही, Flipkart की ओर से एक और खास ऑफर यह है कि अगर आप eligible प्रोडक्ट्स की खरीदारी करते हैं, तो आपको हर स्टेटमेंट क्वार्टर (हर 3 महीने में) Flipkart पर की गई कुल eligible खरीदारी पर 5% कैशबैक मिलेगा, जिसकी अधिकतम सीमा ₹4,000 है। यानी, आप एक क्वार्टर में जितनी भी eligible शॉपिंग करें, उस पर अधिकतम ₹4,000 तक कैशबैक पा सकते हैं।यह ऑफर OnePlus 13R जैसे प्रोडक्ट्स पर और भी फायदेमंद बन जाता है। इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।
OnePlus 13R: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वनप्लस 13R 5G में 6.78-इंच 1.5K LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसके अलावा, पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से सुरक्षित है। वनप्लस 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट है। इसके अलावा, इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी है।
फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, वनप्लस 13R हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP का टेलीफ़ोटो शूटर है। आगे की तरफ, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा है।
