Nubia Z80 Ultra लॉन्च: मिलेगी Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप, 7,200mAh बैटरी और 64MP कैमरा, जानिए कीमत

Nubia Z80 Ultra
Nubia Z80 Ultra को कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है। इस मॉडल में क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, अपग्रेडेड कैमरा और कई अन्य शानदार फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से—
1. डिज़ाइन और डिस्प्ले
Nubia का नया प्रीमियम फोन अपने पुराने मॉडल जैसा ही दिखता है। इसके पीछे की तरफ बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें मेन सेंसर के लिए बड़ा कटआउट मौजूद है। फोन का फ्रेम, फ्रंट और बैक — तीनों फ्लैट हैं। इसकी मोटाई 8.6mm और वजन 227 ग्राम है। यह फोन IP68 + IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।
कलर ऑप्शन में Phantom Black, Condensed Light White, और Starry Night Collector’s Edition शामिल हैं। इसके अलावा एक Luo Tianyi Limited Edition वर्जन भी है, जो ब्राइट रेड कलर में आता है।
फ्रंट में फोन में 6.85 इंच का BOX X10 OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 960Hz टच सैंपलिंग रेट, 10-बिट कलर डेप्थ, 100% DCI-P3 कलर गैमट, DC डिमिंग, 2592Hz PWM डिमिंग, और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।
2. परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Nubia Z80 Ultra में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो परफॉर्मेंस, ग्राफिक्स और एफिशिएंसी में बड़ा सुधार लाता है।
यह फोन 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के रूप में इसमें Android 16 आधारित Nebula AIOS 2 कस्टम स्किन दी गई है। लिमिटेड एडिशन वर्जन में एक्सक्लूसिव HD वॉलपेपर, कस्टम बूट एनीमेशन, फिंगरप्रिंट अनलॉक और चार्जिंग एनिमेशन जैसे स्पेशल फीचर भी हैं।
3. बैटरी और अन्य फीचर्स
फोन में 7,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।अन्य फीचर्स में WiFi 7, Bluetooth 5.4, NFC, डुअल स्पीकर और USB Type-C 3.2 Gen 1 पोर्ट शामिल हैं।
4. कैमरा सिस्टम
पहले के Nubia फ्लैगशिप फोनों की तुलना में इस बार कंपनी ने कैमरा पर खास ध्यान दिया है। Z80 Ultra में 50MP 1/1.3-इंच OmniVision LightMaster 990 मेन सेंसर दिया गया है, जो पिछले मॉडल के 1/1.56-इंच सेंसर से बड़ा है। इसमें OIS (Optical Image Stabilization) और f/1.5 अपर्चर दिया गया है।
इसके अलावा फोन में 50MP 1/1.55-इंच अल्ट्रा-वाइड कैमरा (120° फील्ड ऑफ व्यू, f/1.8 अपर्चर) 64MP 1/2-इंच पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (15cm टेलीफोटो मैक्रो, OIS, f/2.4 अपर्चर) मौजूद है। हालांकि टेलीफोटो कैमरा पिछले साल के मॉडल जैसा ही है, लेकिन अल्ट्रा-वाइड कैमरा अपग्रेड किया गया है।
फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए Nubia ने एक नया Professional Photography Kit भी पेश किया है। इसमें लेदर और टाइटेनियम बॉडी, मैकेनिकल ऑपरेशन कीज़ (कैमरे जैसी फील के साथ), फाइनर ट्यूनिंग कंट्रोल्स, T-mount एक्सटर्नल लेंस सपोर्ट, और 67mm फिल्टर एडाप्टर रिंग शामिल है।
5. कीमत और उपलब्धता
Nubia Z80 Ultra को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है, जहां यह कई अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इसका ग्लोबल लॉन्च भी करने की तैयारी में है। चीन में इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 4,999 युआन (लगभग 702 अमेरिकी डॉलर) रखी गई है, जो इसके 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 5,299 युआन (लगभग 744 डॉलर) है।
इसके अलावा, कंपनी ने 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट को 5,699 युआन (करीब 800 डॉलर) में पेश किया है। खास एडिशन की बात करें तो Starry Night Edition की कीमत 5,599 युआन (लगभग 786 डॉलर) रखी गई है, जबकि Luo Tianyi Limited Edition की कीमत 5,799 युआन (लगभग 814 डॉलर) है। इसके प्रीमियम Starry Night Special Edition वर्जन की सबसे ज्यादा कीमत 5,999 युआन (लगभग 842 डॉलर) रखी गई है।
