UPI ट्रांजेक्शन की बढ़ी लिमिट: अब एक बार में इतने पैसे भेज सकेंगे यूजर, NPCI का बड़ा ऐलान

NPCI to Increase UPI Transaction Transfer Limits
X

NPCI to Increase UPI Transaction Transfer Limits

NPCI ने UPI ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया है। अब यूजर्स 15 सितंबर से एक बार में ₹5 लाख और कुछ कैटेगरीज में ₹10 लाख तक भेज सकेंगे। जानिए नई लिमिट्स और इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

डिजिटल पेमेंट्स को और अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI के माध्यम से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन्स की सीमा बढ़ा दी है। अब यूजर्स एक बार में और एक दिन में पहले से कहीं ज्यादा रकम ट्रांसफर कर सकेंगे। यह नई व्यवस्था खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो बड़े अमाउंट में बिजनेस, इन्वेस्टमेंट या ट्रैवल जैसी कैटेगरीज में भुगतान करते हैं। नए ट्रांजेक्शन लिमिट 15 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएंगे।

15 सितंबर से लागू होंगे नई UPI ट्रांजेक्शन लिमिट

NPCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कैटेगरी वाइज ट्रांजेक्शन लिमिट्स की जानकारी साझा की। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और इंडियन बैंकर्स असोसिएशन (IBA) के सहयोग से काम करने वाली यह डिजिटल पेमेंट्स संस्था ने बताया कि नए नियम 15 सितंबर से लागू होंगे।

पेमेंट लिमिट्स:

अब एक ट्रांजेक्शन में अधिकतम 5,00,000 रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा। कैपिटल मार्केट निवेश, बीमा प्रीमियम, सरकारी ई-मार्केटप्लेस और ट्रैवल से जुड़े भुगतान की लिमिट 10,00,000 रुपये प्रति दिन रखी गई है।

क्रेडिट कार्ड पेमेंट:

प्रति ट्रांजेक्शन सीमा 5,00,000 रुपये और प्रति दिन की सीमा 6,00,000 रुपये कर दी गई है।

गहनों की खरीदारी:

प्रति ट्रांजेक्शन अधिकतम 2,00,000 रुपये और प्रति दिन 6,00,000 रुपये तक गहने खरीदे जा सकेंगे।

बिजनेस और मर्चेंट पेमेंट:

एक ट्रांजेक्शन में 5,00,000 रुपये तक का भुगतान संभव होगा।

विदेशी मुद्रा रिटेल पेमेंट्स:

NPCI के भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए विदेशी मुद्रा रिटेल पेमेंट्स की लिमिट भी बढ़ाकर प्रति दिन और प्रति ट्रांजेक्शन 5,00,000 रुपये कर दी गई है।

डिजिटल अकाउंट ओपनिंग:

डिजिटल अकाउंट खोलने और शुरुआती फंडिंग के लिए भी प्रति ट्रांजेक्शन और प्रति दिन 5,00,000 रुपये की सीमा निर्धारित की गई है। शुरुआती फंडिंग के लिए 2,00,000 रुपये तक की ट्रांसफर संभव होगी।

NPCI और PayPal का नया इंटरनेशनल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म

हाल ही में NPCI और PayPal की इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने सहयोग करते हुए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजेक्शन्स और अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर को आसान बनाएगा। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूजर्स विभिन्न देशों से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे और सीधे पेमेंट कर सकेंगे। साथ ही, इसमें एक AI एजेंट भी होगा, जो यूजर्स के लिए स्वचालित रूप से खरीदारी कर सकेगा। यह सुविधा P2P ट्रांजेक्शन्स को भी सपोर्ट करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story