Nothing Phone 4a और 4a Pro जल्द होंगे लॉन्च: कीमत और फीचर्स आए सामने, देखिए पूरी डिटेल्स

Nothing Phone 4a और Nothing Phone 4a pro फोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च।
Nothing Phone 4a Series: Nothing अपने स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। इंडस्ट्री लीक और अफवाहों के अनुसार, Nothing Phone 4a और Phone 4a Pro जल्द ही इंडिया और अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Snapdragon 7 सीरीज प्रोसेसर से लैस होंगे, जबकि Pro मॉडल में अतिरिक्त फीचर्स जैसे eSIM सपोर्ट मिल सकते हैं। जानिए आने वाले स्मार्टफोन्स में क्या खास फीचर्स होंगे।
Nothing Phone 4a सीरीज: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (अनुमानित)
डेवलपर MlgmXyysd द्वारा साझा किए गए लीक के अनुसार, Nothing Phone 4a सीरीज के लिए दो वेरिएंट पर काम कर रहा है। स्टैंडर्ड Nothing Phone 4a में Snapdragon 7s सीरीज प्रोसेसर होने की संभावना है, जबकि Pro वेरिएंट में उच्च-परफॉर्मेंस वाला 7 सीरीज चिपसेट दिया जा सकता है। यह पिछली जनरेशन से एक बदलाव होगा, क्योंकि Phone 3a और 3a Pro दोनों में अभी समान Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट इस्तेमाल होता है।
डिज़ाइन की बात करें तो Nothing Phone 4a सीरीज को चार रंग विकल्पों में पेश किया जा सकता है। इनमें ब्लैक, ब्लू, पिंक और व्हाइट ऑप्शन शामिल होंगे। यह स्पष्ट नहीं है कि सभी रंग दोनों स्टैंडर्ड और Pro मॉडल में उपलब्ध होंगे या नहीं। केवल Pro वेरिएंट ही eSIM सपोर्ट के साथ आ सकता है, जैसा कि इसके पिछले मॉडल में देखा गया था।
नए स्मार्टफोन के अलावा, Nothing reportedly दूसरी ओवर-इयर हेडफोन सीरीज पर भी काम कर रहा है, जो कि Nothing Headphone 1 के रिलीज़ के बाद आएगी। लीक के अनुसार, नया Nothing Headphone a मूल मॉडल का रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जिसमें प्लास्टिक बॉडी और ब्लैक, पिंक, व्हाइट और येलो रंग विकल्प होंगे।
ये लीक Nothing के आगामी प्रोडक्ट्स की शुरुआती झलक देते हैं, जो परफॉर्मेंस अपग्रेड, विस्तारित रंग विकल्प और नए एक्सेसरीज़ को दिखाते हैं।
Nothing Phone 4a सीरीज: कीमत (अनुमानित)
Nothing Phone 4a की कीमत $475 (लगभग ₹43,000) होने का अनुमान है, जबकि Pro वेरिएंट की कीमत लगभग $540 (लगभग ₹49,000) हो सकती है। दोनों मॉडल 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की संभावना है।
