Nothing Phone 4a Series: नया डिजाइन, eSIM सपोर्ट, 64MP कैमरा के साथ जल्द होगी लॉन्च, जानें इंडिया प्राइस-फीचर्स

Nothing Phone 4a Series India Launched Update
X

Nothing Phone 4a Series India Launched Update

Nothing Phone 4a Series जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है। जानें Nothing Phone 4a और 4a Pro का डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, लॉन्च टाइमलाइन और संभावित कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी।

Nothing Phone 4a Series India Launched Update: Nothing एक बार फिर मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में हलचल मचाने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही अपनी नई Nothing Phone 4a सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें दो मॉडल- Nothing Phone 4a और Nothing Phone 4a Pro शामिल होने की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन-बेस्ड ब्रांड ने इन नए फोन्स में क्लीन डिजाइन और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए दमदार परफॉर्मेंस पर फोकस किया है। हालांकि, डिजाइन के मामले में Nothing अपने सिग्नेचर क्लीन और आकर्षक स्टाइल से समझौता नहीं करेगा।

यहां जानिए Nothing Phone 4a और Phone 4a Pro हैंडसेट के डिजाइन, कलर ऑप्शन्स, फीचर्स, संभावित लॉन्च डेट और कीमत के बारें में पूरी डिटेल्स।

Nothing Phone 4a Pro और Phone 4a का डिजाइन

Nothing Phone 4a सीरीज़ में कंपनी का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार, दोनों मॉडल्स में पीछे की तरफ ऐसा डिजाइन होगा, जिसमें अंदरूनी कंपोनेंट्स को हाइलाइट किया जाएगा, साथ ही फिनिश को और ज्यादा क्लीन और रिफाइंड बनाया जाएगा।

हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफिशियल इमेज शेयर नहीं की हैं, लेकिन डिजाइन लैंग्वेज दोनों फोन्स में लगभग एक जैसी रहने की उम्मीद है और बिल्ड क्वालिटी पहले से ज्यादा प्रीमियम महसूस हो सकती है।

Nothing Phone 4a Pro और Phone 4a के कलर ऑप्शन्स

Nothing Phone 4a सीरीज़ के चार कलर ऑप्शन्स - ब्लैक, ब्लू, पिंक और व्हाइट में लॉन्च होने की उम्मीद है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि सभी रंग दोनों मॉडल्स में उपलब्ध होंगे या कुछ कलर्स सिर्फ Pro वेरिएंट तक सीमित रहेंगे। लॉन्च के करीब आते-आते इस पर ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है।

Nothing Phone 4a Pro के स्पेसिफिकेशंस

Nothing Phone 4a Pro को इस सीरीज़ का ज्यादा पावरफुल मॉडल माना जा रहा है। इसमें बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका साइज 6.82-इंच या 6.88-इंच हो सकता है। इसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट दिए जाने की संभावना है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7 सीरीज़ प्रोसेसर मिल सकता है।

लीक्स के मुताबिक, Nothing Phone 4a Pro में eSIM सपोर्ट भी दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। यह फोन संभवतः 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के एक ही वेरिएंट में आएगा।

Nothing Phone 4a के स्पेसिफिकेशंस

स्टैंडर्ड Nothing Phone 4a में भी AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका साइज 6.8-इंच से 6.82-इंच के बीच हो सकता है। इसमें भी 144Hz तक का हाई रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन में Snapdragon 7s सीरीज़ प्रोसेसर मिलने की संभावना है। Pro मॉडल की तरह, यह फोन भी 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आ सकता है। कैमरा के मामले में भी यह Pro मॉडल को कड़ी टक्कर देगा, क्योंकि इसमें भी 64MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है।

Nothing Phone 4a Pro और Phone 4a की लॉन्च टाइमलाइन

कंपनी ने अभी तक इन फोन्स की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nothing Phone 4a Pro और Phone 4a को 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

संभावना है कि ये डिवाइसेज़ मार्च 2026 में, MWC जैसे किसी बड़े ग्लोबल इवेंट के आसपास पेश किए जाएं। भारत इन नए फोन्स को पाने वाले शुरुआती बाजारों में से एक हो सकता है।

Nothing Phone 4a Pro और Phone 4a की भारत में कीमत (संभावित)

लीक्स के अनुसार, Nothing Phone 4a की भारत में कीमत करीब ₹29,999 हो सकती है। वहीं, ज्यादा एडवांस फीचर्स वाले Nothing Phone 4a Pro की कीमत लगभग ₹34,999 हो सकती है। हालांकि, ये कीमतें लीक पर आधारित हैं और Nothing की आधिकारिक घोषणा के बाद ही कन्फर्म होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story