Nothing Phone 3a पर बंपर छूट: अब इतना सस्ता खरीदें दो 50MP कैमरा फोन, जानें Flipkart BBD सेल का ऑफर प्राइस

Nothing Phone 3a पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट।
Flipkart की Big Billion Days सेल में धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं। यदि आप अपने लिए कोई नया प्रीमियम फोन लेने का सोच रहे हैं, तो आप Nothing Phone 3a पर विचार कर सकते है। प्रीमियम डिजाइन और दमदार कैमरा फीचर्स के साथ आने वाला नथिंग फोन 3a अब ताबड़तोड़ छूट के साथ मिल रहा है।
यूनिक ट्रांसपेरेंट बॉडी और झिलमिलाती LED लाइट्स वाले इस स्मार्टफोन में आपको दो 50MP कैमरे मिलते हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में एक शानदार कैमरा फोन बनाते हैं। जानिए Flipkart BBD सेल में Nothing Phone 3a का नया ऑफर प्राइस और क्या हैं इसके खास फीचर्स।
Nothing Phone 3a का ऑफर प्राइस
Nothing Phone 3a फोन का 128GB और 8GB RAM वाला वेरिएंट इस समय 14 फीसदी छूट के साथ सिर्फ ₹23,999 मिल रहा है। जबिक इसको भारत में ₹27,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। साथ ही Flipkart SBI Credit Card से खरीदारी करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त 5 फीसदी तक की छूट मिल जाती है, जिससे ग्राहक अधिक बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर EMI ऑप्शन और 18,350 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। हालांकि यह आपके फोन की कंडीशन और कंपनी की पॉलिसी पर भी निर्भर करता है।
Nothing Phone 3a के फीचर्स
Nothing Phone 3a अब पहले से भी ज़्यादा दमदार हो गया है। इसमें है 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप जो OIS, 30X ज़ूम और Ultra HDR के साथ हर फोटो को बनाता है बेहद शार्प और क्लियर। 120º अल्ट्रा-वाइड लेंस से ग्रुप शॉट्स और नेचर फोटोग्राफी अब और भी आसान हो गई है।
फोन में दिया गया है Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, जो पिछले मॉडल से 33% तेज़ है। चाहे गेमिंग हो, मल्टीटास्किंग या ऐप स्विचिंग – सबकुछ चलता है स्मूदली। डिस्प्ले की बात करें तो 6.77-इंच का AMOLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ धूप में भी दमकता है।
5000mAh की बैटरी आपको दो दिन तक साथ देती है और 50W फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। फोन चलता है Android 15 और Nothing OS पर, जिसमें मिलता है क्लीन इंटरफेस, AI टूल्स और 6 साल तक का अपडेट सपोर्ट , यानी एकदम फ्यूचर-प्रूफ डिवाइस।
