कंफर्म: Nothing Phone 3a Lite इंडिया में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेगी 5,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6 साल तक OS अपडेट

Nothing Phone 3a Lite india Launch Date confirmed
X

Nothing Phone 3a Lite india Launch Date confirmed  

Nothing Phone 3a Lite का भारत में लॉन्च कन्फर्म हो गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी, 50MP ट्रिपल कैमरा, Dimensity 7300 Pro चिपसेट और Android 16 पर आधारित Nothing OS 3.5 मिलेगा। कंपनी छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा कर रही है।

ब्रिटिश स्मार्टफोन ब्रांड Nothing ने आखिरकार अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite का भारत में लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर करते हुए जानकारी दी कि यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। Phone 3a Lite को इसके ग्लोबल वर्ज़न की तरह ही शानदार फीचर्स के साथ लाया जा रहा है, जिसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, और छह साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन Dimensity 7300 Pro चिपसेट पर चलता है और Nothing OS 3.5 (Android 16) पर आधारित है। साथ ही, इस फोन में नोटिफिकेशन के लिए नया Glphy Light सिस्टम दिया गया है, जो पुराने Glyph Interface को रिप्लेस करता है।

Nothing Phone 3a Lite: इंडिया में कब होगा लॉन्च?

नथिंग ने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए फोन 3a लाइट के भारत लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी ने लिखा, “लाइटनिंग हमेशा कुछ और लेकर आती है।” इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन कुछ अतिरिक्त फीचर्स या ऑफर्स के साथ आ सकता है। हालांकि, इसकी लॉन्च तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है और कंपनी ने इसे “जल्द ही आ रहा है” बताया है। टीज़र में दिखाया गया है कि नथिंग फोन 3a लाइट भारत में काले और सफेद दोनों रंगों में मिलेगा। उम्मीद है कि इसका डिज़ाइन और फीचर्स ग्लोबल मॉडल जैसे ही रहेंगे।

Nothing Phone 3a Lite: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो + नैनो) वाला नथिंग फ़ोन 3a लाइट, एंड्रॉइड 16 पर आधारित नथिंग ओएस 3.5 पर चलता है। इसे तीन प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट और छह साल तक SMR सपोर्ट मिलने का वादा किया गया है। हैंडसेट में 6.77-इंच का फुल-एचडी+ (1,080 × 2,392 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक HDR ब्राइटनेस 3,000 निट्स है।

नथिंग फ़ोन 3a लाइट मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रो चिपसेट द्वारा संचालित है, साथ ही 8GB रैम और 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है। हैंडसेट माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो, फोन 3a लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक अज्ञात तीसरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

नथिंग फोन 3a लाइट के कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो और क्यूजेडएसएस शामिल हैं। यह हैंडसेट धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग और आगे व पीछे के पैनल पर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story