Nothing Phone 3 और Headphone 1 की सेल शुरू: जानें कीमत, ऑफर्स और डिस्काउंट डील्स

Nothing Phone 3 and Headphone 1 Sale start india
ब्रिटिश इलेक्ट्रॉनिक कंपनी नथिंग ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को भारत में 1 जुलाई को लॉन्च किया था। इसके साथ Headphone 1 को भी पेश किया गया था। यह स्मार्टफोन और ओवर-द-ईयर हेडफोन आज यानी 15 जुलाई से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Nothing Phone 3 में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट है और इसके पिछले हिस्से में एक नया Glyph Matrix डिज़ाइन दिया गया है, जो पहले की Glyph Interface को रिप्लेस करता है। वहीं, Nothing Headphone 1 में Active Noise Cancellation (ANC) और 40mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं।
Nothing Phone 3 और Headphone 1 की भारत में कीमत
Nothing Phone 3 और Nothing Headphone 1 की बिक्री आज (15 जुलाई) दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इन्हें Flipkart, Flipkart Minutes, Vijay Sales, Croma और भारत के अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
Nothing Phone 3 की कीमत भारत में ₹79,999 से शुरू होती है (12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट)। इसका एक टॉप वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसमें 16GB RAM + 512GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत ₹89,999 है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो रंगों में आता है। अब तक इसके लिए प्री-ऑर्डर चल रहे थे, और प्री-बुकिंग करने वालों को Nothing Ear मुफ्त में दिए जा रहे थे। Nothing Headphone 1 की कीमत ₹21,990 है। यह भी ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध हैं।
Nothing Phone 3 और Headphone 1 पर ऑफर्स
Flipkart के माध्यम से Nothing Phone 3 की खरीद पर ICICI Bank और IDFC First Bank कार्ड से भुगतान करने पर ₹5,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, ₹12,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है, लेकिन यह पुराने फोन के मॉडल और उसकी स्थिति पर निर्भर करेगा, साथ ही आपके लोकेशन पर ऑफर की उपलब्धता पर भी।
ग्राहक नो-कॉस्ट EMI विकल्प का लाभ भी उठा सकते हैं, जिसमें फोन को ₹3,333 प्रति माह की किश्त पर खरीदा जा सकता है। यह ऑफर प्रमुख बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर लागू है। वहीं, Nothing Headphone 1 को पहले दिन की बिक्री के तहत ₹19,999 की लॉन्च ऑफर कीमत पर खरीदा जा सकता है।
गौरतलब है कि कंपनी ने 12 जुलाई को बेंगलुरु में एक इंडिया-एक्सक्लूसिव ड्रॉप इवेंट आयोजित किया था, जिसमें ग्राहकों को इस फ्लैगशिप फोन का हैंड्स-ऑन अनुभव लेने और बिक्री शुरू होने से पहले ही इसे खरीदने का मौका मिला। इसके अलावा, पहले 100 खरीदारों को Nothing Headphone 1 मुफ्त में दिए गए थे।
