आ गए महंगे Nothing Headphone 1: 80 घंटे की बैटरी, प्रीमियम साउंड और मिलेंगे AI फीचर्स, कीमत उड़ा देगी होश

Nothing Headphone 1 Launched
Nothing Headphone 1 Launched: Nothing ने खास अंदाज में ओवर-ईयर हेडफोन की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की है। ब्रांड ने 1 जुलाई को लंदन में आयोजित लॉन्च इवेंट में अपने सबसे महंगे और प्रीमियम हेडफोन Headphone (1) को लॉन्च किया, जो एक ट्रांसपेरेंट और फीचर-फुल वायरलेस हेडफोन है। इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में $299 रखी गई है, जबकि भारत में यह ₹19,999 में (लॉन्च ऑफर्स के साथ) उपलब्ध होगा। यह डिवाइस Nothing Phone (3) के साथ लॉन्च किया गया, और कंपनी का पहला फुल-साइज़ ऑडियो प्रोडक्ट है।
ब्रिटिश ऑडियो ब्रांड KEF के साथ साझेदारी
Nothing Headphone (1) को ब्रिटिश ऑडियो स्पेशलिस्ट KEF के साथ मिलकर बनाया गया है। इसका डिजाइन Nothing की पहचान बन चुकी ट्रांसपेरेंट बॉडी के साथ आता है। हल्के एल्यूमिनियम फ्रेम और स्क्वॉर्कल (गोल-चौकोर) शेप के ईयरकप्स इसके इंटरनल पार्ट्स को भी दिखाते हैं। इसका वजन 329 ग्राम है, जो Sony WH-1000XM6 से थोड़ा ज्यादा है, लेकिन इसमें दिया गया मेमोरी फोम और ऑयल-रेसिस्टेंट PU लेदर लंबे समय तक पहनने में आरामदायक रह सकता है। हालांकि शुरुआती रिव्यूज में कहा गया है कि ये मूवमेंट के दौरान थोड़ा खिसक सकता है।
साउंड और फीचर्स
इन हेडफोन्स में 40mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं जो एडाप्टिव बास ट्यूनिंग, स्पैशियल ऑडियो और डायनामिक हेड ट्रैकिंग को सपोर्ट करते हैं। Active Noise Cancellation (ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड भी मजबूत बताए जा रहे हैं।
बैटरी लाइफ
कंपनी के मुताबिक, यह हेडफोन बिना ANC के लगभग 80 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं और ANC ऑन करने पर 35 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात है कि केवल 5 मिनट की चार्जिंग में लगभग 2.4 घंटे (ANC ऑन) और 5 घंटे (ANC ऑफ) तक का प्लेबैक मिलता है।
कंट्रोल और कस्टमाइज़ेशन
ईयरकप पर एक टैक्टाइल रोलर दिया गया है जिससे वॉल्यूम और म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही एक अलग बटन से आप AI असिस्टेंट को एक्सेस कर सकते हैं। Nothing X ऐप के ज़रिए 8-बैंड EQ भी दिया गया है जिससे आप साउंड को अपनी पसंद के हिसाब से ट्यून कर सकते हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी ऑडियो ट्यूनिंग बास-फॉरवर्ड है, यानी बेस-लवर्स को काफी पसंद आ सकता है।
उपलब्धता
इनकी प्री-ऑर्डर 4 जुलाई से शुरू होगी और सेल 15 जुलाई से Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी।
