Nothing Headphone 1: दमदार साउंड और तगड़ें फीचर्स के साथ 1 जुलाई को होगा लॉन्च, डिटेल्स लीक

Nothing Headphone 1 india Launch date
Nothing Headphone 1: स्मार्टफोन और ऑडियो प्रोडक्ट्स की दुनिया में अपनी यूनिक डिज़ाइन और इनोवेशन के लिए मशहूर Nothing अब एक नए सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसका पहला ओवर-द-ईयर वायरलेस हेडफोन Nothing Headphone (1) को 1 जुलाई को Nothing Phone (3) के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक हेडफोन के डिजाइन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक हुई जानकारियों और अफवाहों से पता चलता है कि यह हेडफोन जबरदस्त साउंड क्वालिटी, यूनिक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स से लैस होंगे। आइए अब सामने आई लीक डिटेल्स पर एक नजर डालें
Nothing Headphone (1) की संभावित कीमत:
हाल की रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी Nothing Headphone (1) में इस बार एग्रेसिव प्राइसिंग स्ट्रैटेजी अपना सकता है। टेक कम्युनिटी में चर्चा है कि इसकी कीमत लगभग $299 (लगभग ₹25,600) हो सकती है। अगर यह सही साबित होता है, तो यह प्रोडक्ट मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स के साथ एक मजबूत विकल्प बन सकता है।
Nothing Headphone (1) के संभावित स्पेसिफिकेशन
पिछले महीने Nothing ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की थी कि वह एक ओवर-द-ईयर वायरलेस हेडफोन पर काम कर रहा है। इससे पहले एक डिवाइस मॉडल नंबर B170 के साथ SGS Fimko सर्टिफिकेशन साइट पर देखी गई थी। उस लिस्टिंग में कोई टेक्निकल स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आया था, लेकिन कंपनी के इंजीनियर्स ने इशारा किया था कि इसमें एक "यूनिक" डिज़ाइन और ऐसे फिजिकल बटन होंगे जिन्हें पहनते समय आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
हाल ही में टेक टिप्स्टर Arsène Lupin (@MysteryLupin) ने दावा किया कि Nothing Headphone (1) की लॉन्चिंग सितंबर के अंत तक हो सकती है और यह ब्लैक और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध होगा।
