गोल डायल वाली वॉच लाया Noise: 10 दिन की बैटरी, हार्ट रेट, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से है लैस

NoiseFit Endeavour Pro
X

NoiseFit Endeavour Pro 

NoiseFit Endeavour Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक प्रीमियम घड़ी है, जो 10 दिनों की लंबी बैटरी, और हार्ट रेट, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से है लैस। जानिए कीमत।

NoiseFit Endeavour Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह Noise कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच है। इस स्मार्टवॉच में 1.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। घड़ी में टाइटेनियम अलॉय बेजल्स मौजूद हैं। NoiseFit Endeavour Pro वॉच स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर करता है और ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) लेवल को ट्रैक करता है। इसमें 5ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग और GPS कनेक्टिविटी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है।

NoiseFit Endeavour Pro की कीमत:

NoiseFit Endeavour Pro की शुरुआती कीमत ₹9,999 रखी गई है, जबकि इसकी रिटेल कीमत ₹10,999 है। यह स्मार्टवॉच कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स जैसे Croma और Reliance Digital पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसे दो रंगों में पेश किया गया है — Carbon Black और Driftstone Beige।

NoiseFit Endeavour Pro के फीचर्स

NoiseFit Endeavour Pro एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है, जिसमें 1.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 1,000 निट्स की ब्राइटनेस और 466×466 पिक्सल के हाई रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसकी बॉडी में मजबूत टाइटेनियम अलॉय बेज़ल्स हैं और यह क्लाउड-बेस्ड वॉच फेसेज़ को सपोर्ट करती है।

यूज़र अपने स्मार्टफोन में NoiseFit ऐप से इसे कनेक्ट करके वॉच फेस को कस्टमाइज़ कर सकते हैं और अपनी हेल्थ और फिटनेस का रिकॉर्ड देख सकते हैं। यह वॉच Android 9.0 और iOS 11 या उससे नए वर्ज़न वाले फोनों के साथ काम करती है।

कई हेल्थ फीचर्स

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो यह SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन), हार्ट रेट, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV), तनाव (Stress), माहवारी स्वास्थ्य और नींद को ट्रैक करती है। इसके अलावा, इसमें मल्टी-स्पोर्ट्स मोड भी है, जिससे आप दौड़ने, साइकिल चलाने जैसे कई शारीरिक एक्टिविटीज़ पर नज़र रख सकते हैं। इसमें एक इनबिल्ट 2W की टॉर्च भी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3 है और इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, 9-एक्सिस सेंसर, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कंपास जैसे एडवांस सेंसर लगे हैं। यह मौसम, कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया ऐप्स के नोटिफिकेशन भी दिखाती है।

GPS और सैटेलाइट सिस्टम्स सपोर्ट

इसमें डुअल-बैंड GPS है जो 5 सैटेलाइट सिस्टम्स को सपोर्ट करता है, जिससे इसकी लोकेशन ट्रैकिंग और भी सटीक हो जाती है। इस स्मार्टवॉच में 530mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक चल सकती है और 28 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। GPS मोड में इसका स्टैंडबाय टाइम 26 दिन तक का है। साथ ही, यह वॉच 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आती है, यानी आप इसे नहाते या बारिश में भी पहन सकते हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story