iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी: WhatsApp ला रहा नया फीचर, एक ही ऐप में चला पाएंगे कई अकाउंट्स; जानें कैसे

WhatsApp for iPhone users will soon allow you to use multiple accounts on same phone
X
iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी: WhatsApp ला रहा नया फीचर, एक ही ऐप में चला पाएंगे कई अकाउंट्स; जानें कैसे
WhatsApp New Feature: WhatsApp आईफोन यूजर्स लिए मल्टी-अकाउंट सपोर्ट फीचर को टेस्ट कर रहा है। इस अपडेट के बाद यूजर्स एक ही ऐप में कई अकाउंट यूज कर सकेंगे।

WhatsApp multi-account Support Feature: WhatsApp अपने ऐप में नए फीचर्स को लगातार पेश करता है ताकि यूज़र्स का अनुभव बेहतर हो सकें। इसके लिए व्हाट्सऐप अपने प्लेटफ़ॉर्म पर एंड्रॉयड और iOS (आईफोन यूजर्स) दोनों के लिए समय-समय पर कई नए अपडेट्स लाता है। हाल ही में, WABetaInfo ने बताया कि WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे एंड्रॉयड यूज़र्स एक ही ऐप में कई अकाउंट्स लॉग इन कर सकेंगे।

अब यह फीचर iOS के लिए भी विकसित किया जा रहा है। आने वाले समय में iOS यानी आईफोन यूज़र्स भी एक ही ऐप में मल्टीपल अकाउंट्स लॉग इन कर सकेंगे। आइए इस लेटेस्ट अपडेट के बारें में डिटेल से जानते है।

iOS में WhatsApp मल्टीपल अकाउंट्स सपोर्ट
WABetaInfo के मुताबिक, iOS के लिए WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्शन 25.2.10.70 में यह पुष्टि हुई है कि WhatsApp सच में iOS पर मल्टीपल अकाउंट्स का फीचर डेवलप कर रहा है।

यह फीचर उन यूज़र्स के लिए बेहद उपयोगी होगा जो एक से ज्यादा फोन नंबर मैनेज करते हैं, चाहे वह पर्सनल हों या प्रोफेशनल। इस समय, कई यूज़र्स WhatsApp Business का इस्तेमाल करते हैं ताकि एक अलग अकाउंट एक ही फोन पर चला सकें। इस नए अपडेट के साथ, यूज़र्स WhatsApp में भी इंस्टाग्राम के जैसे ही मात्र सेटिंग्स से ही अपना दूसरा अकाउंट एड कर सकेंगे और वो भी बिना किसी कठिन प्रोसेस के।

ये भी पढ़े-ः Nothing Phone 3a की लॉन्च डेट से उठा पर्दा: 50MP ड्यूल कैमरा और 8GB RAM के साथ इस दिन होगी एंट्री; जानें डिटेल

इसके लिए यूज़र्स को एक नया अकाउंट जोड़ने के लिए QR कोड स्कैन करके या नया अकाउंट बनाने का विकल्प मिलेगा। खास बात यह है कि WhatsApp प्रत्येक अकाउंट के बीच पूरी तरह से अलग-अलग सेटिंग्स, चैट्स, नोटिफिकेशन्स और बैकअप्स बनाए रखेगा, ताकि दोनों अकाउंट्स ऐप के अंदर स्वतंत्र रूप से काम कर सकें।

यह फीचर कब आएगा?
अभी इस फीचर के स्थिर अपडेट के तौर पर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होने की कोई निश्चित तारीख नहीं है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और भविष्य में एक WhatsApp अपडेट के जरिए उपलब्ध होगा। इसका समय अब तक साफ नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story