Vivo T4x 5G: 6500mAh बैटरी और दमदार ड्यूरेबल बॉडी के साथ इस दिन होगा लॉन्च; कीमत है इतनी

Vivo T4x 5G set to launch in india on 5 march with 6500mAh battery, know price, features and more
X
Vivo T4x 5G: 6500mAh बैटरी और दमदार ड्यूरेबल बॉडी के साथ इस दिन होगा लॉन्च; कीमत है इतनी।
Vivo T4x 5G: वीवो अपना नया बजट फोन T4x 5G को भारत में 5 मार्च को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन में 6500mAh बैटरी और दमदार ड्यूरेबल बॉडी होगी।

Vivo T4x 5G: चीनी मल्टीनेशनल कंपनी वीवो भारत में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में ब्रांड ने इस अपकमिंग फोन की अधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की पुष्टि की है। बता दें, वीवो इस हैंडसेट को अपने पिछले मॉडल T3x 5G के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करेगा। हालांकि पहले अफवाहें थी कि ब्रांड इस हैंडसेट को फरवरी में पेश कर सकता है, लेकिन कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक अब यह लेटेस्ट हैंडसेट भारतीय मार्केट में मार्च में दस्तक देगा।

Vivo T4x 5G: लॉन्च डेट और कीमत
वीवो अपना नया फोन T4x 5G को भारतीय बाजार में 5 मार्च को पेश करने के लिए तैयार है। इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट ने अपनी ऑफिशियल साइट पर हैंडसेट का लैंडिंग पेज लाइव करके दी है। इसमें फोन की लॉन्च डेट के साथ कीमत को भी टीज किया गया है। फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज में फोन की कीमत को 12,XXX के रूप दिखाया गया है। इससे संकेत मिलते है कि कंपनी फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13 हजार रुपए से भी कम कीमत पर पेश करेगा।

ये भी पढ़े-ः Lenovo Tab K10 Gen 2: डॉल्बी साउंड और 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च; जानें डिटेल

Vivo T4x 5G के फीचर्स
सामने आए टीज़र्स से पता चला है कि वीवो के नए T4x 5G फोन में ड्यूल रियर कैमरे होंगे। इनके साथ एक रिंग-स्टाइल LED फ्लैश भी होगा। यह दो कलर विकल्पों में उपलब्ध होगा। पावर के लिए डिवाइस में 6500mAh की दमदार बैटरी होगी, जो T3x 5G की बैटरी से बड़ी है और इस कीमत वाले सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी के रूप में पेश किया गया है। वीवो ने इस फोन की बेहतर durability का संकेत दिया है, लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई और जानकारी नहीं दी गई है।

कंपनी का यह भी कहना है कि वे लॉन्च से पहले फोन के प्रोसेसर, कैमरा और सुरक्षा फीचर्स के बारे में धीरे-धीरे और अधिक जानकारी देंगे। T3x 5G की तरह, नया मॉडल फ्लिपकार्ट, वीवो के ऑनलाइन स्टोर, और ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से बेचा जाएगा। पहले के लीक के अनुसार, विवो T4x में Dimensity 7300 प्रोसेसर हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story