Logo
AC Buying Tips: यदि आप ऑनलाइन AC खरीदने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले इन 5 बातों को जरूर जान लें। वरना एक छोटी -सी गलती के कारण आपको भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए इन टिप्स पर एक नजर डाल लें।

AC Buying Tips: तपती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए यदि आप एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज यहां हम आपको ऑनलाइन AC खरीदने की कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। इन टिप्स से आपको एक अच्छा एसी चुनने में आसानी होगी। कई बार अधिकतर यूजर्स बहुत सी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे उन्हें हजारों रुपए तक का नुकसान हो जाता है और सामान घर आने के बाद में अफसोस होता है। इसलिए यदि आप एसी खऱीदने से पहले इन 5 बातों के बारें में जान लें।    

AC की Manufacturing साल
एसी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी मेन्यूफैक्चरिंग ईयर यानी वह चीज कब बनी है। इसका मालूल होना बेहद जरूरी हैं। क्योंकि इन दिनों एसी, टीवी, फ्रिज समेत सभी अप्लासेंज AI और स्मार्ट टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आ रहे हैं। ऐसे में यदि आप बिना देखे कोई पुराना मॉडल ले लेतें हैं, तो आपको भारी नुकसान हो सकता है।   

Inverter or Non-Inverter एसी में अंतर 
आप यदि एसी लेने जा रहे हैं, तो आपको Inverter or Non-Inverter के बारें में पता होना चाहिए कि कौन-सा एसी बेहतर है। इसके अलावा किस ब्रांड का एसी कितनी बिजली खपत करता है, ये सब जानना भी बेहद जरूरी हैं। वर्तमान में इन्वर्टर एसी आ रहे हैं, जो बिजली की कम खपत करते हैं। वहीं पुराने एसी के मॉडल बिजली की अधिक खपत करते है, जिससे आपको हर महीने अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है। इसलिए एसी खरीदने से पहले इसकी सारी जानकारी चेक कर लें। 

एसी की Cooling Capacity
सभी कंपनियों के एयर कंडीशन के कूलिंग क्षमता अलग-अलग होती हैं। इसलिए आप जब भी एसी ले तो उसकी कूलिंग कैपेसिटी का विशेष ध्यान रखें। ध्यान दें, नॉर्मल एसी की कूलिंग क्षमता 5000 वट की होती हैं। यह क्षमता अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकती हैं। इसलि आप अपने घर या कमरे के क्षेत्र के अनुसार ही एसी को खरीदें। 

पेमेंट ऑप्शन
ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में ही एसी खरीदने पर देखें कि कैश और डेबिट कार्ड के अलावा क्रेडिट कार्ड और UPI पेमेंट जैसे ऑप्शन मिल रहे हैं या नहीं। क्योंकि कई बार इन कार्ड के उपयोग से आपको अच्छा खास कैशबैक और एडिशनल डिस्काउंट भी मिल जाता है।  

इंस्टॉलेशन
इन सभी चीजों के अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कंपनी वेंडर होम इंस्टॉलेशन की सुविधा दे रही हैं या नहीं। यदि दे भी रही हैं, तो वह इसका कितना चार्ज कर रही हैं। इन सभी बातों का एसी खऱीदने से पहले विशेष ध्यान रखें। 

ये भी पढ़े- Samsung Galaxy S26 बाजार में जल्द देगा दस्तक: दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर से होगा लैस, जानें फीचर

5379487