Logo
Ulefone Armor 25T Pro rugged phone: मार्केट में एक नया मजबूत स्मार्टफोन की एंट्री हुई है, जिसमें 6,500mAh की पावरफुल बैटरी और 6.78 इंच डिस्प्ले है। इसकी कीमत भी बजट में रखी गई है। तो आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में।

Ulefone Armor 25T Pro rugged phone: अगर आप भी रफ यूज के लिए एक मजबूत स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। Ulefone ने Ulefone Armor 25T Pro रग्ड फोन को लॉन्च किया है। इस फोन में फोन में 6,500mAh बैटरी और 6.78 इंच डिस्प्ले है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 
Ulefone Armor 25T Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में FullHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले को Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिला है। इस फोन के 5G वेरिएंट में Dimensity 6300 SoC का इस्तेमाल किया गया है जबकि 4G वेरिएंट Helio G99 चिप के साथ उफलब्ध होगा। दोनों ही वेरिएंट्स में 6GB फिजिकल रैम और 6GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Ulefone Armor 25T Pro फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसमें वाला थर्मल इमेजिंग कैमरा ThermoVue है, जो रियर कैमरा सेटअप से जुड़ा है। यूजर्स इसकी मदद से गर्मी का तापमान माप सकते हैं। दावा है कि यह टेक्नोलॉजी 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 550 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान माप सकता है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में दो इंफ्रारेड LED के साथ 64 मेगापिक्सल का Night Vision कैमरा मिलेगा, जिससे आप साफ-सुथरी तस्वीरें कैप्चर कर सकेंगे।

डिवाइस में मिलने वाले मेन कैमरा में Samsung GN1 सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसमें Samsung GD1 सेंसर लगा है। Ulefone Armor 25T Pro को पावर देने वाला 6,500 mAh की बड़ी बैटरी पैक है जो 33W वायर्ड और, 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हैंडसेट Android 14 ओएस पर चलता है।

यह भी पढ़ेंः Motorola Razr 50 के फुल स्पेसिफिकेशन लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च

अन्य खासियतों में, इस फोन में IP68/IP69K रेटिंग, MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, NFC, IR Blaster, 3.5mm हेडफोन जैक और, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। फोन 12.5mm मोटा और 326 ग्राम भारी है। 

Ulefone Armor 25T Pro की कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, Ulefone Armor 25T Pro की कीमत 24,915 रुपएहै। फोन को AliExpress से के माध्यम से 1 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।। यह सिंगल कलर Frost Black में आता है।

5379487