Techno Spark 20 स्मार्टफोन की सेल Amazon पर शुरू, बेहद कम कीमत में मिल रहे शानदार फीचर्स 

Techno Spark 20 Sale Start On Amazon
X
Techno Spark 20 Sale Start On Amazon
Techno के लेटेस्ट फोन के लिए सेल शुरू हो चुकी है। इसको पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था। अब यह अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ मौजूद है। इस पर ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Techno Spark 20 Sale Start On Amazon : टेक्नो ने पिछले सप्ताह इंडिया में सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब इसकी सेल की शुरुआत हो गई है। टेक्नो का ये मोबाइल अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे यहां से खरीदने पर ऑफर भी मिल रहा है तो चलिए आपके इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता देते हैं।

2 वेरिएंट के लिए कीमत

टेक्नो के इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 10,499 रुपए है। इसके अलावा इसमें 8GB रैम + 256 GB स्टोरेज भी मिलता है। जिसकी कीमत 11,499 रुपए है। इन दोनों ही फोन को सीमित समय के दौरान खरीदने पर 1000 रुपए के बैंक ऑफर्स का लाभ भी उठाया जा सकता है।

OTT सब्सक्रिप्शन के साथ 23 Apps मिलेंगे

इसमें अन्य बेनिफिट्स के तौर पर ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें 23 ओटीटी ऐप मिलते हैं। जिसमें सोनी लाइव, जी-5 शामिल हैं। इस हैंडसेट को ब्लैक, साइबर व्हाइट और नियोन शाइन कलर में खरीदा जा सकता है।

जानिए कौन से स्पेसिफिकेशन मिलेंगे

1. मोबाइल में 90 हर्टज की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.56 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलती है।
2. इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है।
3. फोन Hios 13 बेस्ड एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
4. रियर कैमरा में 50 मेगापिक्सल का AI लेंस और डुअल फ्लैश प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मिलता है।
5. 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story