Samsung के नए QLED और क्रिस्टल 4K TV लॉन्च: Alexa वॉयस कंट्रोल सपोर्ट के साथ मिलेंगे तगड़े AI फीचर्स, जानें कीमत

Samsung Launches New QLED and Crystal 4K TVs: सैमसंग ने भारत में स्मार्ट टीवी की एक नई रेंज लॉन्च की है। इस नई सीरीज़ में QLED QEF1 सीरीज़ और Crystal 4K UHD टीवी (UE81, UE84, UE86) शामिल हैं। इसके UHD मॉडल की कीमत ₹31,490 से शुरू होती है, जबकि QLED टीवी की शुरुआती कीमत ₹39,990 है। इसमें आपको Alexa और Bixby जैसे वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है। साथ ही 4K डिस्प्ले दी गई है, जिससे अधिक शार्प और रियलस्टिक व्यूजुअल्स मिलते हैं। यहां हम इन दोनों टीवी की कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।
QLED QEF1 सीरीज़
QEF1 QLED टीवी क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं, जो 100% कलर वॉल्यूम प्रदान करता है। ये टीवी Samsung के Q4 AI प्रोसेसर पर चलते हैं, जो दृश्य और साउंड को रियल टाइम में एडजस्ट करता है। यह सीन, चेहरे और ऑब्जेक्ट्स को पहचान कर पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाता है और कंटेंट को 4K में अपस्केल करता है। ये Pantone Validated भी हैं, जिससे स्क्रीन पर दिखने वाले कलर अधिक रियलस्टिक नजर आएं।
ये भी पढ़े-ः Flipkart सेल में मची लूट: 7 हजार से कम में मिल रहे Bajaj कूलर, गर्मी में कंबल ओढ़ने पर कर देंगे मजबूर
Samsung Vision AI तकनीक के साथ, यह टीवी कंटेंट और कमरे की परिस्थितियों के अनुसार पिक्चर और ऑडियो को एडजस्ट कर सकता है। यूज़र्स की प्राइवेसी और कनेक्टेड डिवाइस की सुरक्षा के लिए Samsung Knox Security मौजूद है। इसके अलावा, टीवी से ही SmartThings ऐप के माध्यम से घरेलू डिवाइसों को कंट्रोल किया जा सकता है।
क्रिस्टल 4K UHD सीरीज़
UE81, UE84 और UE86 मॉडल Crystal Processor 4K का उपयोग करते हैं, जो शार्पनेस और कलर मैपिंग को बेहतर बनाते हैं। इनमें 4K Upscaling की सुविधा है, जिससे कम गुणवत्ता वाले कंटेंट को भी बेहतर बनाया जा सकता है। PurColor टेक्नोलॉजी की मदद से रंग और अधिक प्राकृतिक और स्पष्ट दिखाई देते हैं। इन टीवी में बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट्स जैसे Alexa और Bixby का सपोर्ट है, जिससे यूज़र्स को हैंड्स-फ्री कंट्रोल मिलता है।
कीमतें और ऑफ़र
- क्रिस्टल UHD टीवी: ₹31,490 ($372) से शुरू
- QLED QEF1 टीवी: ₹39,990 ($473) से शुरू
- नो-कॉस्ट EMI: UHD के लिए ₹2,500/माह, QLED के लिए ₹3,333/माह (12 महीने के लिए)
- बैंक कैशबैक: ₹3,000 तक की तत्काल छूट
- लॉन्च डिस्काउंट: 35% तक की छूट
सभी मॉडलों में फ्री स्ट्रीमिंग कंटेंट शामिल है, जो 1 मई 2025 से Amazon, Flipkart और Samsung.com के ज़रिए खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
