Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 की कीमत लीक: 50MP कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ जल्द होंगे लॉन्च; देखें डिटेल  

Samsung Galaxy Z Fold 7 and Flip 7 price leaked: Will be launch soon with 50MP camera and powerful f
X
Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 की कीमत लीक: 50MP कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ जल्द होंगे लॉन्च।
Samsung New Phone: सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इस बीच एक टिपस्टर ने इन फोन की कीमतें का भी खुलासा कर दिया है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 and Flip 7 Price Leak: दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अपना मोस्ट अवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 को पेश करने की योजना बना रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में, इन संभावित हैंडसेट्स के डिस्प्ले, चिपसेट और प्रोडक्शन यूनिट्स से संबंधित कई जानकारियां पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। एक टिप्स्टर ने अब आगामी गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 की एक्सपेक्टेड कीमत के बारे में हिंट दिया है। यहां हम इस अपकमिंग हैंडसेट की अब तक सामने आई डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...

Samsung Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 की कीमत (अपेक्षित)
टिप्स्टर पांडा फ्लैश (@PandaFlashPro) द्वारा किए गए एक X पोस्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 की कीमतें अधिकांश बाजारों में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के समान ही होंगी।

ये भी पढ़े-ः Samsung का धमाका!: नया फोन लॉन्च करते ही Galaxy S24 की कीमत में की भारी कटौती; देखें नई कीमत-ऑफर्स

लॉन्च के समय, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की भारत में 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत Rs. 1,64,999 थी, जबकि 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः Rs. 1,76,999 और Rs. 2,00,999 थी। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की कीमत Rs. 1,09,999 थी 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए, जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत Rs. 1,21,999 थी।

इसलिए, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 की कीमतें भी देश में मौजूदा मॉडल्स के समान होने की संभावना है।

Samsung Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 के फीचर्स (अपेक्षित)
एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग 2025 में गैलेक्सी Z फ्लिप 7 के तीन मिलियन यूनिट्स और गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के दो मिलियन यूनिट्स को डेवलप करने की योजना बना रहा है। इन स्मार्टफोन्स में अभी तक अनाउंस किए गए Exynos 2500 चिपसेट्स होने की संभावना है।

ये भी पढ़े-ः Truecaller का नया फीचर: अब iPhone यूजर्स को मिलेगा एंड्रॉयड जैसा Live Caller ID अपडेट; जानें कैसे करें एक्‍ट‍िवेट

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 7 में 8 इंच का इंटीरियर डिस्प्ले और 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले हो सकता है, जबकि गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में 6.85 इंच का मेन स्क्रीन और 4 इंच का आउटर पैनल हो सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो गैलेक्सी Z फ्लिप 7 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story