Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट तय: 200Mp कैमरा और धांसू AI फीचर्स के साथ 13 मई को होगा लॉन्च

Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date: सैमसंग का गैलेक्सी S25 एज स्मार्टफोन आखिरकार अपनी लॉन्च डेट के साथ सामने आ गया है। इस हैंडसेट की पहली घोषणा जनवरी में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में की गई थी और मार्च में इसे बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में प्रदर्शित किया गया था। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि करते हुए इसके कुछ फीचर्स भी टीज़ किए हैं। गैलेक्सी S25 एज को अब तक का सबसे पतला फ्लैगशिप फोन बताया जा रहा है। यह गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा सीरीज में शामिल होगा।
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की लॉन्च डेट
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज को 13 मई को सुबह 9 बजे KST (कोरियन स्टैंडर्ड टाइम) यानी भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे पतला गैलेक्सी S सीरीज़ हैंडसेट होगा और इसमें गैलेक्सी AI फीचर्स शामिल होंगे। इसमें 200-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा होगा, जो गैलेक्सी S25 अल्ट्रा जैसे टॉप-एंड मॉडल के समान है।
संभावित कीमत और कलर ऑप्शन
पहले लीक हुई जानकारियों के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की कीमत EUR 1,249 (लगभग ₹1,19,000) से शुरू हो सकती है, जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,369 (लगभग ₹1,30,000) हो सकती है। यह Titanium Jetblack, Titanium Icyblue और Titanium Silver रंगों में उपलब्ध हो सकता है।
प्रमुख फीचर्स (संभावित)
सैमसंग का यह नया फोन Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन है, जो 1440 x 3120 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगी। यह Android 15 आधारित One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकता है।
डिस्प्ले सेफ्टी के फोन में गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 (पीछे) और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 (सामने) की ओर उपयोग किया गया है, ताकि यह गिरने पर भी सुरक्षित रहें। फोन की मोटाई 5.85mm, 163g वजन और बॉडी में टाइटेनियम मिडल फ्रेम मिलता है। इसके अलावा यह IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग, इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी कई सुविधा मिलेंगी।
कैमरा सेटअप
फोन की मुख्य खासियत इसका कैमरा सेटअप है। जिसमें 200MP मुख्य सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड शूटर मिलता है। वहीं, फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध होगा। अन्य फीचर्स के लिए फोन में 3,900mAh की बैटरी और Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल सकता है।
