बस 2 दिन का इंतजार: Samsung ला रहा 200MP कैमरा वाला सबसे पतला फोन, लॉन्च से पहले धांसू फीचर्स कंफर्म

Samsung Galaxy S25 Edge: कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge के साथ तहलका मचाने को तैयार है। ब्रांड इस फोन को 13 मई को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले कंपनी ने अधिकारिक तौर पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें आगामी डिवाइस के मुख्य फीचर्स का खुलासा किया गया है। कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी S25 एज पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें कोर्निंग का नया गोरिल्ला ग्लास सेरामिक 2 होगा, जो बेहतर मजबूती का वादा करता है।
इसके अतिरिक्त, लीक हुई प्रमोशनल इमेज से पता चला है कि फोन का प्रोफ़ाइल बेहद पतला- सिर्फ 5.8 मिमी मोटा होगा। इसमें फ्लैट फ्रेम, बहुत पतले बेज़ल्स और सेंटर में स्थित होल-पंच सेल्फी कैमरा होगा। हैंडसेट की मुख्य खासियत इसका शानदार 200MP का मुख्य सेंसर कैमरा होगा, जो 2x ऑप्टिकल क्वालिटी ज़ूम के साथ आएगा।
सैमसंग ने Galaxy S25 Edge की खासियत
सामने आए प्रोमो टीजर और डिटेल्स के मुताबिक, फोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिप (Snapdragon 8 Elite for Galaxy Chip) प्रोसेसर पर रन करेगा। इसमें 12GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज होगा।
गैलेक्सी S25 एज में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP का मुख्य सेंसर होगा जो 2x ऑप्टिकल क्वालिटी ज़ूम के साथ आएगा। साथ ही फोन में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी होगा। फ्रंट में यूजर्स को 12MP का सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के ऊपर सेंटर में देखने को मिलेगा। यह डिवाइस IP68 सर्टिफाइड होगा, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।
यह आगामी फोन हर मामले में बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है, लेकिन डिवाइस की बैटरी साइज से जुड़ी सामने आई डिटेल्स ने थोड़ा निराश किया है। लीक डिटेल्स में कहा जा रहा है कि गैलेक्सी S25 एज में 3,900mAh की बैटरी होगी, जो बेस गैलेक्सी S25 की बैटरी से छोटी है, जबकि एज में बड़ा डिस्प्ले होगा। डिवाइस 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
अन्य फीचर्स
गैलेक्सी S25 एज फोन की कुछ एक्सेसरीज़ लीक हुई हैं। इसके मुताबिक फोन में सिलिकोन केस शामिल है, जो तीन रंगों: काला, नीला और ग्रे में मिलेगा। साथ ही, फोन का एक किंडसूट केस PU सामग्री से बना होगा, जो चमड़े जैसा दिखेगा और ग्रे, हल्का ग्रे और नीला रंग में मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स, फोन में एक ट्रांसपेरेंट सिलिकोन कवर भी मिलेगा, जो फोन को सॉफ्ट-टच प्रोटेक्शन प्रदान करेगा और एक एंटी-रिफ्लेक्टिव स्क्रीन प्रोटेक्टर होगा, जो स्क्रीन पर चमक (ग्लेयर) को कम करेगा ताकि साफ दिखे।
कंपनी इस फोन को डिज़ाइन और कैमरा क्वालिटी को ध्यान में रखकर बनाया रही है। इसमें नया गोरिल्ला ग्लास लगा होगा जिससे यह और मजबूत होगा। हालांकि, बैटरी लाइफ एक ट्रेड-ऑफ हो सकता है। फिलहाल, यह सिर्फ लीक डिटेल्स बाकि फोन की पूरी जानकारी 13 मई को लॉन्च के समय सामने आएगी।
