Logo
रियलमी का Realme C65 लॉन्च होने से पहले कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर अपने फीचर्स के साथ लिस्ट हो चुका है। इसके मुताबिक इसे कंपनी बजट सेगमेंट में लॉन्च करेगी। इस फोन को Realme C67 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...। 

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी अपने एक नए और सस्ते 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसे C सीरीज के रूप में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को लेकर कहा गया है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होगा। इस खबर में जानिए फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स...।  

लॉन्चिंग से पहले फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। Realme C65 को लॉन्च से पहले RMX3910 मॉडल नंबर के साथ UAI टेलिकम्यूनिकेशन और TDRA पर कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ देखा गया है। इसी तरह मॉडल नंबर के साथ इसकी लिस्टिंग EEC और TUV सर्टिफिकेशन पर भी हुई है। डेटाबेस से मिली जानकारी के अनुसार इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ EIS सपोर्ट वाला कैमरा लेंस प्रदान किया जाएगा। इससे पता चलता है कि फोन में मिलने वाली बैटरी सुपरवुक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

इसे भी पढ़ें : Honor Upcoming Laptop : MagicBook X14 Pro और X16 Pro का ऐलान, 13th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होंगे   

Realme C67 के स्पेसिफिकेशन
पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Realme C67 को 4GB रैम +128GB स्टोरेज और 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा गया है। इसमें 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180hz है। इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। यह 6 एनएम तकनीक पर आधारित है। इसमें माली जी57 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 50MP+2MP कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 33 वॉट की सुपरवुक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

CH Govt jindal steel jindal logo hbm ad
5379487