Logo
election banner
Realme आज भारत में अपना Narzo 70 लॉन्च कर देगा। फोन में एयर जेस्चर सहित कई नए और रोमांचक फीचर्स होंगे। इस फोन का सीधा मुकाबला iQOO Z9, नथिंग फोन 2a, रेडमी नोट 13 प्रो और रियलमी 12 प्रो 5G जैसे कॉम्पिटिटर से हो सकती है।  

Realme 12+ 5G लॉन्च करने के बाद आज भारत में Narzo 70 लॉन्च करने जा रहा है। फोन में एयर जेस्चर सहित नए रोमांचक फीचर्स का एक समूह पेश करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में ऐसा फीचर होगा, जिसमें यूजर को फोन पर बात करने का नया अनुभव मिलेगा। कंपनी फोन में आकर्षक डिजाइन भी ऑफर कर रही है। 

ऐसे देखें लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग  
Realme Narzo 70 फोन की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल पर 19 मार्च दोपहर 12 बजे से देखी जा सकती है। 
Live Streaming Link: https://www.youtube.com/live/Ggv2TCtN2sY?si=SC7tharujtLfMbBq
Day & Date: Tuesday, 19th March 2024
Time: 12:00 noon

इसे भी पढ़ें : लावा की तैयारी पूरी, इस दिन लॉन्च करेगा अपना फास्टेस्ट स्मार्टफोन Lava 02 

रियलमी नार्जो 70 की कीमत 
रियलमी के इस फोन की कीमत Realme Narzo 60 Pro 5G के समान ही होगी। यह फोन 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं, इस प्राइस रेंज में कंपनी का ये फोन iQOO Z9, नथिंग फोन 2a, रेडमी नोट 13 प्रो और Realme 12 Pro 5G को कड़ी टक्कर देगा। 

Realme Narzo 70: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 70 Pro में फ्लैट स्क्रीन, न्यूनतम बेज़ेल्स और एक ट्रेंडी होल-पंच डिस्प्ले के साथ फ्लैट डिज़ाइन होने की उम्मीद है। फोन के डिस्प्ले में 6.7 इंच के बड़े एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है। जिससे स्मूद विजुअल क्वॉलिटी मिलती है। 


 

5379487