Logo
election banner
Realme 12 Series 5G: रियलमी ने आधिकारिक तौर पर 12 सीरीज 5जी को भारत में 6 मार्च को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब, लॉन्च से पहले डिवाइस की कीमत सामने आई है।

Realme 12 Series 5G Launch Price In India: रियलमी ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि वह 6 मार्च को भारतीय बाजार में रियलमी 12 सीरीज के स्मार्टफोन का अनावरण करेगा। इस लाइनअप में, Realme 12 5G और Realme 12+ 5G के लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि कंपनी इनकी कीमत 25 हजार रुपए से कम रख सकती है। एक लीक के जरिए अपतकमिंग डिवाइस की कीमत सामने आई है।

प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को मिलेगा 3 हजार की छूट
कंपनी डिवाइस की लॉन्च टीजर वीडियो जारी करते हुए बताया है कि ग्राहक रियलमी 12 सीरीज के स्मार्टफोन को प्री बुक करके 3 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं। बता दें कि, स्मार्टफोन 6 मार्च दोपहर 12 बजे एक इवेंज में लॉन्च होगा।
 

Realme 12 5G Series की भारतीय कीमत लीक
टिपस्टर सुधांशु अंबोरे के एक लीक के अनुसार, Realme 12 5G के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 18,999 रुपए हो सकती है। लीक से यह भी पता चला है कि आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन भारत में वुडलैंड ग्रीन और ट्वाइलाइट पर्पल कलर ऑप्शन में आ सकता है।

इसके अलावा, लीक से पता चला है कि Realme 12+ 5G के 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए हो सकती है। इस फोन को भारतीय बाजार में पायनियर ग्रीन और नेविगेटर बेज कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः 16GB रैम वाला OnePlus का ये 5G फोन हुआ 3000 रुपए सस्ता, यहां से जल्द करें ऑर्डर

रियलमी 12 5जी के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आए हैं, लेकिन रियलमी 12 + 5जी के बारे में कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक के जरिए सामने आए हैं।

Realme 12+ के संभावित स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर अभिषेक यादव के पहले लीक के अनुसार, Realme 12+ 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। OIS के साथ पहले से पुष्टि किए गए 50MP Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर के अलावा, स्मार्टफोन में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस होने की भी उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः 16GB रैम, 6.6 इंच डिस्प्ले वाले सस्ते स्मार्टफोन की सेल शुरू, मिल रहा 1,000 रुपए का डिस्काउंट

आगामी Realme स्मार्टफोन 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस आ सकता है और यह डिवाइस Realme UI स्किन के माध्यम से लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है।

Realme के टीजर ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Realme 12+ 5G में टॉप पर एक पंच-होल-स्टाइल नॉच होगा, लेकिन टिपस्टर ने यह भी नोट किया कि लेटेस्ट मिड-रेंजर पर एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा।

5379487