Logo
election banner
Poco X6 Series Launch Date In India: पोको ने अपने एक्स 6 सीरीज को भारत में 11 जनवरी को लॉन्च करेगा। यह स्मार्टफोन दमदार कैमरा सेटअप और कई दमदार फीचर्स के साथ आएगा।

Poco X6 Series Launch Date In India: पोको अपने X6 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। अब, एक आधिकारिक टीजर से इसकी सटीक लॉन्च डेट की भी पुष्टि हो गई है। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध टीजर के मुताबिक, अपकमिंग पोको X6 सीरीज को भारत में 11 जनवरी को लॉन्च  किया जाएगा। इसके साथ ही अलग-अलग लीक के माध्यम से फोन के स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं।

पोको X6 सीरीज में दो मॉडल- पोको X6 और पोको X6 प्रो शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi K70e के मॉडिफाई वर्जन होंगे। हालांकि, Poco X6 5G के कैमरा सेटअप में थोड़े बदलाव होंगे। इसमें 200MP प्राइमरी सेंसर के बजाय 64MP प्राइमरी सेंसर मिलने की उम्मीद है। इसी तरह, पोको X6 प्रो में Redmi K70e 90W रैपिड चार्जिंग के बजाय 67W फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी।

Poco X6 Series
Poco X6 Series Launch Date In India

Poco X6 और Poco X6 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
पोको X6 में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो Redmi Note 13 Pro में भी मौजूद है। इसमें LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज हो सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का यूनिट होने की संभावना है।

दूसरी ओर, पोको X6 प्रो के मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा SoC प्रोसेसर के साथ आने की संभावना है, जो 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा हो सकता है। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स की माने तो पोको एक्स 6 प्रो में 6.67-इंच AMOLED 1.5K LTPS डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा।

हाल ही में अमेजन लिस्टिंग में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल का खुलासा हुआ है जिसमें OIS के साथ 67 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है। यही कैमरा सेटअप पोको एक्स 6 प्रो में मिल सकता है। स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट  एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। लिस्टिंग से AED 1,299 की कीमत का भी पता चलता है, जो लगभग 353 USD है।

कलर ऑप्शन
X6 5G को ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है तो वहीं, पोको X6 Pro 5G ब्लैक, ग्रे और येलो कलर ऑप्शन में आएगा। अब, ग्राहकों की नजर 11 जनवरी को इसकी लॉन्च डेट पर है।

5379487