Poco X6 5: लॉन्च के बाद पहली बार गिरा इस 5G फोन का दाम; यहां से जल्द करें Order

Poco X6 5G
X
Poco X6 5G फोन हुआ सस्ता!
Poco X6 5G Discount Offer: पोको का एक्स 6 5जी स्मार्टफोन अमेजन पर 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। जानिए कैसे आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Poco X6 5G Discount Offer: पोको ने इस साल की शुरुआत में भारत में X6 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन के 8GB + 256GB मॉडल के लिए कीमत 21,999 रुपए रखी थी। लेकिन इस दौरान आपके पास इस फोन को 17,999 रुपए की शुरुआती दाम में खरीदने का मौका है। जानिए कैसे आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Poco X6 5G को पर बंपर ऑफर
Amazon India पर Poco X6 5G का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल फिलहाल 18,999 रुपए में बिक रहा है। इसके अलावा, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपए का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस ऑफर के बाद Poco X6 5G की कीमत घटकर 17,999 रुपए रह जाती है।

ऐसे हैं Poco X6 5G के स्पेसिफिकेशन्स
पोको X6 5G में 1.5K रेजोल्यूशन (1220 x 2712 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है और डिवाइस में इसमें IP54-रेटेड चेसिस है।

फोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट से लैस है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।इसे पावर देने वाला 5,100mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें तो पोको एक्स 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि, फोटोग्राफी के लिए रियर में OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।

पोको एक्स 6 Android 13 पर आधारित MIUI 14 के साथ आता है। इसे तीन Android OS अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा पैच अपडेट मिलेगा।

कुल मिलाकर 18 हजार रुएप की प्राइस रेंज में यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह दिखने में भी काफी स्टाइलिश है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story