Logo
Poco F6 5G Launch: पोको ने आखिरकार आज यानी 24 मई को भारतीय बाजार में अपने पोको एफ 6 फोन को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 29,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश की है। यहां इसके बारे में फुल डिटेल्स है।

Poco F6 5G Launch: पोको ने गुरुवार, 23 मई को भारत में एक लॉन्च इवेंट में अपने पोको F6 स्मार्टफोन को लॉन्च किया। जबकि वैश्विक  बाजार के लिए कंपनी ने इसके साथ पोको एफ 6 प्रो और पोको पैड को पेश किया है। पोको F6 को कई दमदार फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसमें शानदार कैमरा सेटअप, पावरफुल बैटरी और स्टाइलिश लुक है, जो ग्राहकों को आकर्षित करता है। यहां इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन, ऑफर और उपलब्धता की जानकारी है।

Poco F6 5G की कीमत, ऑफर और उपलब्धता
पोको ने भारत में F6 को तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट- 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB में लॉन्च किया है। जहां तक कीमत की बात है तो बेस मॉडल ( 8GB+256GB) की कीमत 29,999 रुपए है, जबकि 12GB+256GB और 12GB+512GB मॉडल की कीमत क्रमशः 31,999 रुपए और 33,999 रुपए है।

स्मार्टफोन की पहली सेल 29 मई को दोपहर 12 बजे से होगी। लॉन्च ऑफर के तहत पोको एफ 6 के सभी मॉडल 3,000 रुपए की छूट के साथ उपलब्ध होंगे। यानी आप पोको एफ 6 को 25,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। यह टाइटेनियम और ब्लैक कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Poco F6 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
पोको F6 भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा फोन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है। इस पावरफुल प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है, जिसे AnTuTu बेंचमार्क टेस्टिंग में 1.5 मिलियन से अधिक स्कोर मिला है। स्टोरेज की चिंता खत्म करते हुए कंपनी ने इस पोको फोन को 12GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसमें पोको आइसलूप कूलिंग सिस्टम भी है, जो पारंपरिक वीसी कूलिंग सिस्टम की तुलना में तीन गुना अधिक प्रभावी होने का दावा करता है। यह गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाता है।

पोको एफ 6 में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। स्क्रीन 120Hz की रिफ्रेश रेट और 2,400 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑपर करती है। यह एचडीआर10+ और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है, जो फिल्मों और वीडियो को देखने का बेहतर अनुभव प्रदान करता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस आता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलती है।

कैमरे की बात करें, तो पोको F6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

फोन में 90W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट वाला 5,000mAh की बैटरी है और यह बॉक्स में 120W चार्जिंग एडाप्टर के साथ आता है। दावा किया गया है कि यह डिवाइस 35 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाएगा। पोको F6 एंड्रॉयड 14 पर आधारित Xiaomi के लेटेस्ट हाइपरओएस पर चलता है और कंपनी ने दावा किया है कि इसे भविष्य में तीन प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के लिए सुरक्षा पैच मिलेगा।

अन्य खासियतों में, Poco F6 5G में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.4 और NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन और फोन को IP64 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित है। इसमें रिमोट कंट्रोल और आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

5379487