OnePlus Watch 3: 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ जल्द होगी भारत में लॉन्च; देखें लीक फीचर्स  

OnePlus Watch 3 Launched soon in india
X
OnePlus Watch 3 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है।
OnePlus Watch 3 Lauched Soon: वनप्लस जल्द ही अपनी नई वॉच OnePlus Watch 3 को लॉन्च कर सकता है। घड़ी में 100 घंटों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।

OnePlus Watch 3 Lauched Soon: वनप्लस जल्द ही चीन में अपनी फ्लैगशिप OnePlus 13 सीरीज़ को लॉन्च कर सकता है। अब खबर है कि कंपनी इसी इवेंट के दौरान वनप्लस वॉच 3 (OnePlus Watch 3) का भी अनावरण कर सकती है। हालाँकि वनप्लस ने अभी तक नई वॉच की पुष्टि नहीं की है, लेकिन टिपस्टर योगेश बरार ने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया है। साथ ही कहा है कि कंपनी इस घड़ी को भारत समेत अन्य बाजारों में भी कर सकती है। यहां हम अपकमिंग वॉच के लीक फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus Watch 3 के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
अफवाहों के अनुसार, आगामी वनप्लस वॉच 3 में अपने पूर्ववर्ती वनप्लस वॉच 2 की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट हो सकता है। इसमें 500mAh की बैटरी भी हो सकती है और एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकती है।

ये भी पढ़ेः- Flipkart Black Friday Sale: मात्र ₹1000 से भी कम में खरीदें बेस्ट 3 ईयरबड्स; 60 घंटों तक बिना चार्ज की टेंशन के सुन सकेंगे म्यूजिक

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, घड़ी को हाल ही में BIS लिस्टिंग पर देखा गया है, जिससे पता चलता है कि स्मार्टवॉच को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। लिस्टिंग में देखा गया मॉडल नंबर OnePlus Watch 2 के समान है, इससे इस बात का संकेत मिलता है कि हमें एक समान डिज़ाइन और फ़ीचर सेट देखने को मिल सकता है। ऐसे में OnePlus Watch 2 के फीचर्स देखकर OnePlus Watch 3 में मिलने वाले फीचर्स की उम्मीद लगा सकते है। आइए जानें...

ये भी पढ़ेः- Flipkart Black Friday sale: ₹40 हजार में मिल रहा ₹75,999 वाला प्रीमियम फोन; खरीदने के लिए लोगों में मची होड़

OnePlus Watch 2 के स्पेसिफिकेशन
OnePlus Watch 2
को फरवरी 2024 में 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया था। इसमें 5ATM+IP68 वाटर रेजिस्टेंस और MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड भी हैं।

स्मार्टवॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर, पल्स ऑक्सीमीटर और बैरोमीटर जैसे एडवांस्ड हेल्थ-ट्रैकिंग सेंसर शामिल थे, जबकि रनिंग, वॉकिंग और साइकलिंग जैसे 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है। अफ़वाहों के अनुसार, उम्मीद हैं कि OnePlus Watch 3 को इसी तरह बनाया जा सकता है। हालांकि ऑफिशिय़ल लॉन्चिंग के बाद ही घड़ी के फीचर्स और स्पेक्स की जानकारी मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story