Logo
election banner
Motorola razr 40 Ultra: अमेजन पर मोटोरोला के razr 40 Ultra फोन पर खास ऑफर चल रहा है। फोन का ओरिजनल प्राइस 1,19,999 रुपए , लेकिन सेल में यह केवल 69,999 रुपए में मिल रहा है। यानी इसकी कीमत पूरी 50 हजार रुपए कम हो गई है।

Motorola razr 40 Ultra: क्या आप फोल्डेबड और फ्लिप फोन खरीदना चाहते है, तो आपके लिए यह परफेक्ट समय है। इस समय अमेजन पर मोटरोला के एक फ्लिप फोन को तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यह डिस्काउंट ऑफर कंपनी Motorola razr 40 Ultra पर दे रही हैं। ऐसे में आप बेहद सस्ते में फोल्डेबल फोन का शौक पूरा सकते है। यह फोन बजट रेंज में होने के साथ काफी दमदार फीचर्स से लैस है। चलिए एक नजर फोन के स्पेसिफिकेशन पर डालते है...

Motorola razr 40 Ultra की कीमत बस इतनी
अमेजन पर ये फोल्डेबल फोन 69,999 रुपए की कीमत पर खरीदी के लिए उपलब्ध है। फोन का ओरिजनल प्राइस 1,19,999 रुपए और ऑफर प्राइस 69,999 रुपए है। कंपनी फोन पर 42% की तगड़ी छूट ऑफर कर रही है। इसके हिसाब से इसकी कीमत पूरे 50,000 रुपए कम हो गई है। 

ये भी पढ़ेः- Vivo Y18e Launch: 5,000mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ धांसू वीवो फोन, जानें कीमत

साथ ही फोन को कुछ चुनिंदा कार्ड से खरदीने पर 1500 की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है। हालांकि यह छूट सीमित समय के लिए है। अगर आपके पास फोन को खरीदने के लिए तुरंत पैसे नहीं है, तो आप इसे 3,394 रुपए की मंथली ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद सकते है।  

Motorola razr 40 Ultra में क्या हैं खास
फोन में 6.9 इंच FHD+ प्राइमरी पोलेड डिस्प्ले और 3.6" इंच की सेकेंडरी पोलेड डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है। इसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (2640*1080) और 144 हर्टज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB LPDDR5 RAM, 256GB built-in UFS 3.1 Storage के साथ आता है। फोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

ये भी पढ़ेः- Nothing Phone 2 a 5G का ब्लू कलर वेरिएंट Flipkart पर लॉन्च: जानें कीमत, उपलब्धता और ऑफर

इस फोन में OIS के साथ 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में  32 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो  FOV 108°वीडियो शूट कर सकता है। फोन में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों साइड पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस लगाया गया है। फोन IP52 वॉटर-रिपेलेंट डिज़ाइन से लैस है। फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800mAh की बैटरी है। इसमें 5W वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। 

5379487