Upcoming Smartphones: मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं मोटोरोला के तीन पावरफुल फोन, लॉन्च से पहले जानें कीमत और खासियत

Motorola
X
मोटोरोला जल्द लॉन्च करेगा तीन धांसू फोन!
Upcoming Smartphones: मोटोरोला जल्द अपने तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। आने वाले तीनों फोन्स Moto Razr 50 Ultra, Razr 50 और Moto G85 5G हैं। जानिए इनकी कीमत और स्पेक्स

Upcoming Smartphones: मोटोरोला एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने Moto Edge 50 ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जो कई दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आता है। इसके साथ ही मोटोरोला ने 25 जून को ग्लोबल मार्केट में नए फ्लिप फोन Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra को लॉन्च करने की घोषणा की है। इन दोनों फोल्डेबल फोन के साथ कंपनी ने चीन में Motorola S50 Neo नामक एक और नया डिवाइस पेश करने की तैयारी में है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Motorola S50 Neo को ग्लोबल मार्केट में Moto G85 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि मोटोरोला की तीन नए स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इन फोन्स के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत की भी जानकारी सामने आई है। तो आइए एक नजर डालते हैं...

Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra की कीमत (संभावित)
रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला रेजर 50 के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 899 यूरो (करीब 80,572 रुपए) होगी। वहीं, रेजर 50 अल्ट्रा के 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1199 यूरो (करीब 1,07,460 रुपए) होने की संभावना है। कलर ऑप्शन को लेकर कहा जा रहै कि रेजर 50 तीन कलर- ग्रे, ऑरेंज और सैंड वेरिएंट में आएगा। जबकि, मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा ब्लू, ग्रीन और पीच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला के इन दोनों अपकमिंग फोल्डेबल फोन में 6.9 इंच का फुल एचडी+ OLED मेन डिस्प्ले होगा। जबकि, इनर स्क्रीन 3.6 इंच की होगी। रेजर 50 डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर से लैस आ सकता है। वहीं, रेजर 50 अल्ट्रा को स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः Oppo A3 Pro की कीमत लीक, स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा, चीन के बाद भारत में भी होगा लॉन्च

रेजर 50 में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 3950mAh की बैटरी होगी। जबकि, अल्ट्रा वेरिएंट 68 वॉट चार्जिंग और 4000mAh की बैटरी देखने को मिल सकता है। कैमरे के मोर्चे पर, इन दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत
सबसे पहले कीमत की बात करें तो Motorola G85 5G की कीमत 349 यूरो (लगभग 31,299 रुपए) हो सकती है। यह ग्रे, ऑलिवियन और ब्लू कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है। वर्तमान में कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।

Moto Edge 50 ultra के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

जहां तक स्पेसिफिकेशन की बात है तो यह फोन चीन में लॉन्च होने वाले Moto S50 Neo का रीब्रांडेड वर्जन होगा। इसमें सामने की तरफ 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन फुल एचडी+ होगा। कैमरे के मोर्चे पर, इस आने वाले फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि, इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story