motorola edge 60 stylus VS iQOO Z10 5G Comparison: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्टाइलस वाला स्मार्टफोन Edge 60 Stylus लॉन्च कर दिया है। यह फोन शानदार फीचर्स के साथ आता है और इसमें पेन सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे यूज़र्स फोन पर नोट्स लेने के साथ-साथ पेटिंग जैसी क्रिएटिव चीज़ें भी कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, iQOO ने भी अपना पावरफुल हैंडसेट Z10 5G भारतीय मार्केट में पेश किया है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,300mAh की मेगा बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है। दोनों ही डिवाइसेज़ मिड-रेंज सेगमेंट को टारगेट करते हैं और ऐसे में इनमें कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
अगर आप ₹20,000 के बजट में एक नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम बताएंगे दोनों फोनों की कीमत से लेकर कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस और दूसरे फीचर्स तक पूरा कंपैरिजन, ताकि आप सही स्मार्टफोन चुन सकें। आइए देखें...
motorola edge 60 stylus VS iQOO Z10 5G: डिस्प्ले
मोटोरोला एज 60 स्टाइलस में 6.7 इंच का 1.5K pOLED पंच-होल डिस्प्ले है जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन के फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। वहीं, iQOO Z10 में 6.77 इंच की AMOLED Curved स्क्रीन है, जो 2392x1080 रिज़ॉल्यूशन और 5,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है।
ये भी पढ़े-ः IQOO Z10x vs Realme Narzo 80X: ₹15,000 से कम में कौन-सा 5G फोन है बेस्ट? देखिए फुल कंपैरिजन
motorola edge 60 stylus VS iQOO Z10 5G: कैमरा
मोटोरोला के इस स्टाइलस फोन में 50MP का मेन Sony सेंसर, 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 3-इन-1 लाइट सेंसर है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। वहीं, iQOO Z10 5G फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 MP Depth Camera मिलता है।
motorola edge 60 stylus VS iQOO Z10 5G: बैटरी
edge 60 stylus में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे बॉक्स में 68 वॉट का चार्जर दिया गया है। स्मार्टफोन 15W का वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। दूसरी ओर, iQOO Z10 में 7,300mAh की पावरफुल बैटरी है। कंपनी ने कहा कि यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है, जिसमें 90W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
motorola edge 60 stylus VS iQOO Z10 5G: प्रोसेसर
मोटोरोला एज 60 स्टाइलस में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। यह Android 15 पर आधारित Hello UI को ऑपरेट करता है। मोटोरोला इस फोन पर 2 साल का OS और 3 साल का सिक्योरिटी बैकअप देगा। जबकि, iQOO Z10 5G स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के नए Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर रन करता है। यह Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 को ऑपरेट करता है।
ये भी पढ़े-ः Motorola Edge 60 Fusion vs Nothing Phone 3a: मिड रेंज में कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर, देखें कंपैरिजन
motorola edge 60 stylus VS iQOO Z10 5G: कीमत
मोटोरोला एज 60 स्टाइलस को भारत में केवल एक वेरिएंट (8GB + 256GB) में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत ₹22,999 है। इसकी पहली सेल 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर शुरू होगी। दूसरी ओर, iQOO Z10 5G के 8GB+128GB वेरिएंट को ₹21,999 की कीमत पर भारत में उतारा गया है। वहीं इसके अन्य दो और वैरिएंट: 8GB + 256GB जिसकी कीमत 23,999 रुपये है और 12GB + 256GB जिसकी कीमत 25,999 रुपये है।
motorola edge 60 stylus VS iQOO Z10 5G: किसे खरीदना रहेगा बेहतर?
अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जिसमें स्टाइलस सपोर्ट, बेहतर डिस्प्ले, प्रीमियम फील और क्लीन इंटरफेस मिले, तो Motorola Edge 60 Stylus आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है। वहीं, अगर आपकी जरूरत है लंबी बैटरी लाइफ और सुपर फास्ट चार्जिंग, तो iQOO Z10 5G आपके लिए ज़्यादा सही रहेगा। आखिरी में अपनी जरूरत और बजट के अनुसार ही किसी एक फोन को चुनना सही रहेगा।