Motorola Edge 60 Pro की सेल शुरू: 50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, देखें डिटेल

Motorola Edge 60 Pro First Sale india price specs camera battery and more details
X
Motorola Edge 60 Pro की सेल शुरू: 50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, देखें डिटेल।
Motorola Edge 60 Pro Sale: मोटोरोला का धांसू फोन Edge 60 Pro आज से भारत में खरीद के लिए उपलब्ध है। ग्राहक फोन को एक्सचेंज बोनस और कैशबैक का लाभ उठाकर खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 60 Pro First Sale Start: Motorola Edge 60 Pro भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया है। यह फोन Edge 60 सीरीज का सबसे महंगा फोन है ,जो कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है। अब यह हैंडसेट भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ है। ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से इसे खऱीद सकते हैं। पहली सेल के तहत फोन पर शानदार कैशबैक ऑफर और जबरदस्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

इन सभी ऑफर्स और डिस्काउंट के बाद आप Edge 60 Pro को प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें आपको 50MP का ट्रिपल कैमरा यूनिट, 1.5K रेजोल्यूशन वाला 6.7-इंच का डिस्प्ले और दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन ऑप्शन भी मिलते हैं। आइए अब इस डिवाइस के बारें में विस्तार से जानते हैं।

Motorola Edge 60 Pro की भारत में कीमत
मोटोरोला एज 60 प्रो की भारत में कीमत बेस 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 29,999 रुपए रखी गई है। 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपए है। इसे पैनटोन डैज़लिंग ब्लू, पैनटोन स्पार्कलिंग ग्रेप और पैनटोन शैडो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। जैसा कि बताया गया है, यह फिलहाल फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।

मोटोरोला ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर छह महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑफर दे रहा है।वहीं, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, फ़ोन 5,667 रुपए से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI के साथ उपलब्ध होगा। इतना ही फोन पर 20,600 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफ़र भी मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन और कंपनी पॉलिसी पर निर्भर करता है।

Motorola Edge 60 Pro में क्या है खास?
Motorola Edge 60 Pro Android 15-आधारित Hello UI पर चलता है और इसे 3 साल के Android व 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसमें 6.7 इंच का Quad Curved pOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 446ppi डेंसिटी और 4500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन पर Gorilla Glass 7i की सुरक्षा है।

फोन में MediaTek Dimensity 8350 Extreme चिपसेट, 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज है। इसमें 50MP प्राइमरी Sony सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जबकि फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह IP68/IP69 रेटिंग, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स (Dolby Atmos), इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक सपोर्ट करता है। इसमें 6,000mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story